PATNA - बिहार में लालू राज में चल रहे अपहरण उद्योग को लेकर वर्तमान की सियायत गरमाई हुई है। जिस तरह पूर्व एमएलसी सुभाष यादव ने अपने जीजा व पूर्व सीएम लालू यादव पर लोगों के अपहरण में शामिल होने का आरोप लगाया है। उसके बाद भाजपा ने इस बड़े मुद्दे के रूप में भुनाना शुरू कर दिया है। सुभाष यादव के बयान के भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उस समय उनके साले (सुभाष यादव) बहुत प्रसिद्ध थे, और लालू जी भी काफी फेमस थे। ऐसे में समझना मुश्किल नहीं कि क्या हो रहा था। सीएम आवास से ही सबकुछ तय होता था।
लालू यादव नहीं रोक सकते
लालू प्रसाद यादव के इस दावे पर कि "हमारे रहते भाजपा की सरकार नहीं बनेगी," शाहनवाज हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पहले से ही है, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे, तब भी भाजपा सत्ता में थी, इसलिए उनके कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। 2025 के विधानसभा चुनावों को लेकर शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि भाजपा गठबंधन 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगा।
पीएम का भागलपुर में होगा शानदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उनके संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं, और उनका स्वागत पलक-पांवड़े बिछाकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से यह स्पष्ट होता है कि वे विकास के प्रति कितने गंभीर हैं, और बिहार को इससे बहुत लाभ मिलेगा।
अभिजीत की रिपोर्ट