LATEST NEWS

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - हमको गाली नहीं देंगे तो क्या ससुर जी को देंगे...भाजपा नेताओं में होड़ लगा हुआ है कौन कितना लालू-तेजस्वी को गाली दे सकता है...

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर तेजस्वी ने बिहार सरकार को निशाने पर लिया है। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को मौनी बाबा बताया। साथ ही कहा कि भाजपा नेताओं में हमें गाली देने की होड़ लगी हुई है।

BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - हमको गाली नहीं देंगे तो क्या ससुर जी को देंगे...भाजपा नेताओं में होड़ लगा हुआ है कौन कितना लालू-तेजस्वी को गाली दे सकता है...
तेजस्वी ने बिहार सरकार पर साधा निशाना- फोटो : रंजन कुमार

PATNA - बिहार के भागलपुर में जिस तरह सांसद अजय मंडल के लोगों ने पत्रकारों से मारपीट की है, उसको लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मौना बाबा बने हुए हैं। किसी मुद्दे पर उन्हें कुछ नहीं बोलना है। जबकि मंत्री लोग गोलीबारी की घटना को सामान्य और सुरक्षा की बात कर रहे हैं। इन सबका समय आएगा।

विजय सिन्हा के आरोपों पर दिया जवाब

इस दौरान तेजस्वी ने डिप्टी सीएम द्वारा पथ निर्माण विभाग में 26 करोड़ के घोटाले के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। सही मायने में वह विजय सिन्हा नहीं, पराजय सिन्हा हैं। उन्हें खुद इस बात का भरोसा नहीं है कि वह डिप्टी सीएम बन गए हैं। उन्हें न तो नीतीश कुमार गंभीरता से लेते हैं और न ही सम्राट चौधरी। खुद उनके विभाग के अधिकारी और इंजीनियर भी उनकी बातों को नहीं सुनते हैं। इसलिए वक्त आने दीजिए,  हर आरोपों को पूरा जवाब मिलेगा।

गाली देने की लगी होड़

इस दौरान लालू यादव को अपराध का पिता बताए जाने पर कहा कि भाजपा नेताओं में होड़ लगी हुई है कि कौन लालू यादव और तेजस्वी यादव को ज्यादा गाली देता है। सम्राट चौधरी अलग गाली देते हैं, विजय सिन्हा अलग, अब प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, इसके अलावा केंद्र के एक मंत्री अलग गाली देते हैं। दे गाली, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमें गाली नहीं देंगे तो क्या अपने ससुर को देंगे। 

दो सौ राउंड गोली चलने पर कहा 

तेजस्वी ने बिहार में दो सौ राउंड गोली चलने की घटना को सामान्य बताने पर तेजस्वी ने कहा कि यह हैरान करनेवाला है। उनके केंद्रीय मंत्री मोकामा गोलीकांड को सुरक्षा में की गई घटना बताया। यही अगर हमलोंगों के शासन में होता तो पता नहीं क्या आरोप लगा देते।

महाकुंभ की घटना पर जताया दुख

तेजस्वी ने प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ की घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सुबह इस घटना की जानकारी मिली। हादसे में  जितने लोगों की मौत हुई है, वह दुखद है। मैं इतना कहूंगा कि अगर कुछ कमी हो तो उसे दुरुस्त करें। ताकि यह घटना फिर न हो।

रिपोर्ट - रंजन कुमार

Editor's Picks