Bihar Vidhansabha Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने बढ़ाई छलांग, नीतीश कुमार के ग्राफ में गिरावट! बिहार के पसंदीदा सीएम सर्वे में आरजेडी और पीके की बढ़त, बीजेपी-लोजपा पीछे

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के ताजा सर्वे ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।...

Who will become Bihar CM
बिहार के पसंदीदा सीएम सर्वे में आरजेडी और पीके की बढ़त, बीजेपी-लोजपा पीछे- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के ताजा सर्वे ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। पॉलिटिकल रिसर्च एजेंसी सी वोटर ने अक्टूबर महीने के बिहार पसंदीदा सीएम कैंडिडेट सर्वे के आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबसे ऊपर की रैंक हासिल की है।

सर्वे आंकड़ों में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव लगातार शीर्ष पर बने हुए हैं। फरवरी में 40 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने उन्हें सीएम कैंडिडेट माना था, लेकिन अगस्त तक उनका ग्राफ गिरकर 31.3 फीसदी तक पहुँच गया। इसके बाद सितंबर में उन्होंने वापसी की और 35 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गए, जबकि अक्टूबर में उनकी बढ़त बनी रही और 36 प्रतिशत के पार चली गई।

सर्वे के अनुसार, तेजस्वी यादव को 36.3 प्रतिशत पॉइंट के साथ सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार माना गया है। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) को दूसरे स्थान पर रखा गया है, जिनकी रेटिंग 23.2 प्रतिशत है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे स्थान पर हैं, जिनकी रेटिंग 15.9 प्रतिशत रही।

प्रशांत किशोर की रेटिंग भी लगातार बढ़ रही है। फरवरी में 14.9 फीसदी लोग उन्हें पसंद करते थे। सितंबर में यह बढ़कर 23.1 प्रतिशत हुआ और अक्टूबर में हल्की बढ़त के साथ 23.2 प्रतिशत पर पहुंच गया। इस सर्वे से यह स्पष्ट है कि पीके ने नीतीश कुमार को रेटिंग में पीछे छोड़ दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रेटिंग में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। शुरुआत में वे तेजस्वी के बाद दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अगस्त-सितंबर में उनका ग्राफ गिरकर 16 प्रतिशत तक आया और अक्टूबर में मामूली गिरावट के साथ 15.9 प्रतिशत रहा।

सर्वे में लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान चौथे स्थान पर हैं। उनका ग्राफ सितंबर में 9.5 प्रतिशत था, जो अक्टूबर में घटकर 8.8 प्रतिशत हो गया। वहीं, भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पांचवें स्थान पर हैं, जिनकी रेटिंग सितंबर में 6.8 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में 7.8 प्रतिशत हो गई।सी वोटर ने यह सर्वे 9 और 10 अक्टूबर को बिहार के अलग-अलग जिलों में 2530 लोगों से इंटरव्यू के जरिए किया।

सर्वे के आंकड़े इस बात का संकेत देते हैं कि तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर चुनावी मौसम में उभरते सितारे हैं, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कुछ पुराने नेता रेटिंग में पिछड़ते दिख रहे हैं।

बिहार की सियासत अब पूरी तरह सीएम रेस और गठबंधन समीकरणों के इर्द-गिर्द घूम रही है।