तेजस्वी इनका काटेंगे टिकट ! लालू कर रहे उम्मीदवारों का नाम तय, राजद की बैठक में बंटवारे को अंतिम रूप

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर जारी खींचतान अब भी थमी नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच सीटों की संख्या को लेकर मतभेद गहराते जा रहे हैं। ऐसे में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। आज की बैठक में कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटने पर बड़ा ऐलान हो सकता है।
शुक्रवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव की अध्यक्षता में राजद संसदीय बोर्ड की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले दोपहर 12 बजे तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में राजद की बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी, जिसमें पार्टी की रणनीति और उम्मीदवार चयन पर चर्चा होगी।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस जहां 70 सीटों की मांग पर अड़ी है, वहीं राजद 55 से 60 सीटों से अधिक देने के मूड में नहीं है। इस गतिरोध को खत्म करने के लिए लगभग 55 सीटों पर समझौते की संभावना जताई जा रही है। तेजस्वी यादव का मानना है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा था, इसलिए सीटें तय करते वक्त सतर्कता बरतनी जरूरी है।
वामपंथी दल भी गठबंधन में अपने उचित प्रतिनिधित्व को लेकर दबाव बना रहे हैं। इसी बीच, मुकेश सहनी के उपमुख्यमंत्री पद की सार्वजनिक मांग ने भी विपक्षी खेमे की रणनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। गौरतलब है कि पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा। मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। महागठबंधन अब एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गया है।