Bihar vidhansabh Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ जहां सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ पक्ष विपक्ष के द्वारा एक दूसरे पर पोस्टर वार भी किया जा रहा है। बिहार में पोस्टर की सियासत सर्दियों से चलती आ रही है। पक्ष विपक्ष पोस्टर के जरिए अपनी बात रखते हुए एक दूसरे पर हमला बोलते हैं। इसी कड़ी में राजद ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, 10 सर्कुलर राबड़ी आवास के बाहर एक ऐसा पोस्टर लगाया गया है जिससे बिहार की राजनीति में भूचाल आ सकता है। यह पोस्टर सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि के द्वारा लगाई गई है।
तेजस्वी बनेंगे अगले सीएम
इस पोस्टर में तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश हैं। पोस्टर के जरिए दावा किया गया है कि 2025 में यानी बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे। पोस्टर में तेजस्वी यादव घोड़े पर बैठे हुए हैं और हाथ में लालटेन लिए हुए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं तेजस्वी के पीछे सीएम नीतीश हैं जो कि स्नेल(घोंघा) पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। सीएम नीतीश के पीठ पर सीएम की कुर्सी है जो उन्होंने रस्सी से अपने शरीर में बांध रखी है।
घोड़े पर तेजस्वी घोंघे पर सीएम नीतीश
वहीं पोस्टर के जरिए एक रोड दिखाया गया है। रोड पर लगे माइलस्टोन पर लिखा है कि तेजस्वी विकास, 2025 फुल स्पीड से होगा। दूसरे माइलस्टोन पर 2025 लिखा गया है। घोड़े पर बैठे हुए तेजस्वी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं तेजस्वी के साथ लिखा गया है वहीं 17 महीनों वाली तेज तर्रार तेजस्वी सरकार आ रही है। वहीं तेजस्वी के पीछे सीएम नीतीश हैं जो स्नेल(घोंघा) पर बैठे हुए हैं। सीएम के साथ लिखा है बीस साल में बिहार के विकास की स्पीड। पोसेटर के जरिए सीएम नीतीश पर राजद ने बड़ा हमला बोला है।
पोस्टर वार से मचा भूचाल
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए में मुख्य मुकाबला होना है। बिहार की सियासत में चाचा और भतीजे की जंग शुरु से ही छिड़ी रहती है। इस बार भी तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि वो सीएम नीतीश को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। राजद का दावा है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं दूसरी ओर एनडीए नेताओं का दावा है कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी। फिलहाल ये पोस्टर बिहार की राजनीति में भूचाल लाने के लिए काफी है। अब देखते हैं कि एनडीए नेता इसका जबाव कैसे देते हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट