Bihar Vidhansabha Chunav 2025: चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकी, राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र के खिलाफ FIR, जातिसूचक शब्दों का भी आरोप
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मनेर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र विवादों में घिर गए।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मनेर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र विवादों में घिर गए। आरोप है कि महिनावां स्थित हाईस्कूल के बूथ पर एक वृद्ध महिला की मदद कर रहे पुलिस अधिकारी को उन्होंने धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
घटना बूथ संख्या 79, 80 और 81 की है, जहाँ गुरुवार को मतदान चल रहा था। शिकायत के अनुसार, वृद्ध महिला वोट डालने पहुंची थीं और बूथ की जानकारी लेने के लिए पर्ची दिखा रही थीं। वहीं तैनात सहायक पुलिस अवर निरीक्षक भरत तिवारी उन्हें बूथ की जानकारी दे रहे थे। उसी दौरान राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र वहां पहुंचे और पुलिस अधिकारी से तीखी बहस करने लगे।
आरोप है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी पर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया और जला देने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। शिकायत के आधार पर मनेर थाना में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने उनके खिलाफ BNS की धाराओं के साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन व आदर्श आचार संहिता भंग करने का मामला जोड़ा है। डानापुर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी भाई वीरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी थाने में केस दर्ज हो चुका है।