Bihar Vidhansabha Chunav 2025: भैंस पर चढ़कर मतदान, बिहार विधानसभा के बीच मतदाता का दिखा अनोखा अंदाज़
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: भगवानपुर में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जहां स्थानीय निवासी केदार प्रसाद यादव भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन वैशाली के भगवानपुर में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जहां स्थानीय निवासी केदार प्रसाद यादव भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे। हाथ में लाठी और नीचे भैंस , ये नज़ारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

केदार यादव का कहना है कि आसपास सभी गाड़ियां बंद हैं, इसलिए उन्होंने अपनी पुरानी और भरोसेमंद सवारी चुन ली। उनका मतदान केंद्र घर से करीब 2 किलोमीटर दूर है, और वे भैंस पर सवार होकर अपने स्कूल परिसर वाले बूथ तक पहुंचे।
स्थानिय लोग बताते हैं कि केदार यादव, लालू प्रसाद यादव के काफ़ी करीबी माने जाते हैं, और अक्सर जब भी लालू प्रसाद इसी मार्ग से गुज़रते हैं, केदार के सम्मान में काफ़िला रोक दिया जाता है। लेकिन आज उन्होंने व्हीआईपी वाहनों पर नहीं, बल्कि भैंस पर भरोसा किया।
मतदान केंद्र पर पहुंचते ही लोग मोबाइल निकालकर तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे। केदार यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है, चाहे पैदल जाओ, भैंस पर जाओ, लेकिन वोट जरूर करो। गाड़ी और घोड़ा बंद था, इसलिए हम अपनी भैंस से ही निकल पड़े।
इस पूरे इलाके में केदार यादव की यह अनोखी सवारी सबसे बड़ी चर्चा बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार