LATEST NEWS

Delhi vidhansabha chunav : बुरे फंसे अरविंद केजरीवाल! आप प्रमुख के घर पहुंची ACB, दिल्ली चुनाव परिणाम के पहले बड़ी पूछताछ

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal - फोटो : news4nation

Delhi vidhansabha chunav  : आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को अपने एक दावे पर जांच अधिकारियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा. दिल्ली में हुए मतदान के बाद सरकार बनाने के दावों की बीच अरविंद केजरीवाल के घर एसीबी की टीम ने डेरा डाल दिया है. दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आएगा और उसके पहले अब अरविंद से पूछताछ हो रही है. 


अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके दल के उम्मीदवारों को अभी से भाजपा की ओर से फोन आना शुरू हुआ है. इसमें उन्हें 15 -15 करोड़ रूपये का ऑफर दिया गया है. उनके इस सनसनीखेज दावे की जांच को लेकर आनन फानन में अब एसीबी ने जांच शुरू कर दी है. 


केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी के 16 उम्मीदवारों से भाजपा में शामिल होने पर 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की गई थी। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, केजरीवाल ने आरोप लगाया, "पिछले दो घंटों में, हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए कि अगर वे आप छोड़कर भाजपा में शामिल होते हैं तो उनमें से प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की जाएगी।"


भाजपा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने दावों की जांच के आदेश दिए.एसीबी टीम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह और पार्टी नेता मुकेश अहलावत सहित आप नेताओं से पूछताछ कर रही है. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा भाजपा के खिलाफ लगाए गए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच शुरू कर दी है.

 

हमारा एक आदमी नहीं टूटेगा

6 फरवरी की रात केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़ उनकी पार्टी में आ जाएं, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। जाहिर तौर पर फर्जी सर्वे कराए ही इसलिए हैं ताकि माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।"

Editor's Picks