Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है। दिल्ली में करीब 27 साल बाद बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है। वहीं तमाम दावों के बाद आप को दिल्ली में करारी हार मिली है। बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की करारी हार पर लोकप्रिय कवि और कभी केजरीवाल के परम मित्र रहें कुमार विश्वास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें आत्ममुग्ध, मित्रहंता और चरित्रहीन व्यक्ति करार दिया है।
सिसोदिया के हार पर बोले कुमार विश्वास
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास ने कहा कि जब उनकी पत्नी को यह खबर मिली, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह रोने लगीं। उन्होंने बताया कि एक बार सिसोदिया ने उनकी पत्नी से कहा था, "अभी तो ताकत है," जिस पर उनकी पत्नी ने जवाब दिया था, "यह ताकत हमेशा नहीं रहती।"
दिल्ली को मिली मुक्ति
चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने बीजेपी को जीत की बधाई दी और कहा, "वे लाखों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, जो अन्ना आंदोलन से जुड़े थे और भारत की राजनीति बदलना चाहते थे, उनकी उम्मीदों की हत्या एक निर्लज्ज, मित्रहंता, आत्ममुग्ध और चरित्रहीन व्यक्ति ने कर दी। दिल्ली को अब उससे मुक्ति मिल गई है।"
मित्रों के साथ किया विश्वासघात
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी में जो लोग केवल लालच के लिए टिके थे, वे भी अब वापस चले जाएंगे—कुछ अन्य पार्टियों में और कुछ अपने व्यवसाय में लौटेंगे। उन्होंने यह चुनावी नतीजों को न्याय का परिणाम बताया और आशा जताई कि बाकी राजनीतिक दल इससे सबक लेंगे। पूर्व 'आप' नेता ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "आपने ऐसे व्यक्ति का समर्थन किया, जिसने अपने मित्रों के साथ विश्वासघात किया, अपने गुरु को धोखा दिया और महिलाओं पर अत्याचार किया। अब उससे कोई उम्मीद मत रखिए।"
27 साल बाद भाजपा की सरकार
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। दोपहर तीन बजे तक के रुझानों के अनुसार, भाजपा 48 सीटों पर आगे थी, जबकि आम आदमी पार्टी मात्र 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। तीन बार के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट से हार गए, जबकि जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पराजित हुए। इस जीत के साथ दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।