Bhojpuri singer Death: मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के निवासी और उभरते भोजपुरी गायक उपेंद्र यादव का आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया। दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद से उनका इलाज चल रहा था।
हादसे की पूरी घटना
उपेंद्र यादव (29), जो भोजपुरी गायक थे और कई भोजपुरी गाने रिलीज कर चुके थे, 7 दिसंबर को अपनी स्कूटी से मऊ से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास पहुंचे, तभी एक बेकाबू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल उपेंद्र का इलाज आज़मगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन वह बच नहीं सके।
परिवार की स्थिति
उपेंद्र यादव के निधन की खबर से उनके परिवार में मातम छा गया है। दो बहन और दो भाइयों में उपेंद्र दूसरे नंबर पर थे और उन्होंने अपनी बड़ी बहन रीना यादव और छोटी बहन रीमा की शादी करवाई थी। घर का सारा खर्च उपेंद्र ही देखते थे, क्योंकि वह परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे।
हादसे के बाद केस दर्ज
इस हादसे के बाद, 8 दिसंबर को उपेंद्र के चाचा राम अलम यादव ने सरायलखंसी थाना में आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि, उपेंद्र यादव की मौत ने उनके परिवार और गांव वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।