LATEST NEWS

22 सालों से अटूट है भोजपुरी का ये रिकॉर्ड! मनोज तिवारी की फिल्म ने कायम किया है इतिहास

मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 22 साल से इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।

22 सालों से अटूट है भोजपुरी का ये रिकॉर्ड!  मनोज तिवारी की फिल्म ने कायम किया है इतिहास
sasura bada paisawala- फोटो : SOCIAL MEDIA

Manoj tiwari sasura bada paisawala: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी एक फिल्म ने भोजपुरी इंडस्ट्री में जो रिकॉर्ड बनाया, वह आज भी कोई तोड़ नहीं पाया है। यह फिल्म है 'ससुरा बड़ा पईसावाला', जो आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भोजपुरी फिल्म बनी हुई है।

'ससुरा बड़ा पईसावाला' का धमाका

2003 में रिलीज हुई 'ससुरा बड़ा पईसावाला' ने भोजपुरी सिनेमा में इतिहास रच दिया। इस फिल्म में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी ने शानदार अभिनय किया, और इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा।30 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की। यह फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, और आज तक इस रिकॉर्ड को कोई दूसरी फिल्म नहीं तोड़ पाई है।

22 साल से अटूट रिकॉर्ड

मनोज तिवारी की 'ससुरा बड़ा पईसावाला' का रिकॉर्ड पिछले 22 साल से कायम है। भोजपुरी सिनेमा में इस फिल्म की बराबरी करने के करीब पहुंची केवल एक फिल्म है, और वह है दिनेश लाल यादव निरहुआ की 'प्रतिज्ञा'।

'प्रतिज्ञा': निरहुआ की बड़ी हिट

दिनेश लाल यादव की फिल्म 'प्रतिज्ञा' 2008 में आई थी, जिसमें निरहुआ के साथ पवन सिंह, पाखी हेगड़े, और सोनाली जोशी ने मुख्य किरदार निभाए थे। इस फिल्म का बजट 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से ज्यादा था, लेकिन इसने भी 35 करोड़ रुपये की ही कमाई की। हालांकि, 'प्रतिज्ञा' एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई, लेकिन वह मनोज तिवारी की फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी।

ससुरा बड़ा पईसावाला

मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' ने भोजपुरी सिनेमा में जो रिकॉर्ड बनाया, वह आज तक अटूट है। 22 साल बाद भी यह फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। इसके साथ ही, दिनेश लाल यादव की 'प्रतिज्ञा' इस रिकॉर्ड के करीब जरूर आई, लेकिन इसे तोड़ नहीं पाई। भोजपुरी सिनेमा में ऐसी हिट फिल्में इंडस्ट्री की पहचान को और मजबूत बनाती हैं।

Editor's Picks