SAHARSA : खबर सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां के एक प्राथमिक स्कूल में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जहां बार बालाओं ने भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाए। वहीं उनके साथ गांव के लोग भी मस्ती में झूमते नजर आए। हैरानी की बात यह कि गांव में हुए आयोजन के बारे में पुलिस को तब पता चला जब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
वीडियो बीते 24 सितंबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के विरगांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नया टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में गांव के कुछ लोगों ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था। जिसमें चार डांसरों को भी बुलाया गया था। फिर भोजपुरी गानों के साथ बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।वहां मौजूद लोगों ने भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए हैं।
कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद अब जलई ओपी प्रभारी ममता कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाने से कोई आदेश नहीं दिया गया है। वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है।