सनी देओल की फिल्म 'जाट' के विलेन रणदीप हुड्डा जा रहे हॉलीवुड, WWE के इस सुपरस्टार के साथ आएंगे नजर

सनी देओल की फिल्म 'जाट' में विलेन बनने वाले रणदीप हुड्डा हॉलीवुड में जॉन सीना के साथ फिल्म "मैचबॉक्स" में काम करने जा रहे हैं। जानें इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म के बारे में।

सनी देओल की फिल्म 'जाट' के विलेन रणदीप हुड्डा जा रहे हॉलीवुड
रणदीप हुड्डा- फोटो : social media

Randeep hooda In Hollywood: सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘जाट’ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें वह 6 खतरनाक विलेन से लड़ते नजर आएंगे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं रणदीप हुड्डा, जो इस फिल्म में मुख्य विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं। लेकिन इसी बीच रणदीप हुड्डा ने अपने हॉलीवुड सफर की भी शुरुआत कर दी है। आइए जानते हैं, वो हॉलीवुड में क्या कर रहे हैं और किस बड़े प्रोजेक्ट से जुड़े हैं।

रणदीप हुड्डा और जॉन सीना की हॉलीवुड फिल्म "मैचबॉक्स"

रणदीप हुड्डा अब हॉलीवुड में एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। हाल ही में आई एक खबर के अनुसार, रणदीप हुड्डा ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ और ‘इनफिनिटी वॉर’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सैम हार्ग्रेव के साथ काम करेंगे। यह फिल्म एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसका नाम है ‘मैचबॉक्स’। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ जॉन सीना भी नज़र आएंगे।

सैम हार्ग्रेव के साथ फिर से काम करेंगे रणदीप

यह पहली बार नहीं है जब रणदीप हुड्डा और सैम हार्ग्रेव साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 2020 में आई फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ में काम किया था, जिसमें रणदीप ने Saju का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को दुनियाभर के फैन्स ने खूब सराहा था।

रणदीप हुड्डा ने कहा, “मैं सैम के साथ फिर से काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। वह हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टोरीटेलिंग के मास्टर हैं।” फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में हो रही है, और जल्द ही रणदीप भी इसकी शूटिंग से जुड़ेंगे।

NIHER

फिल्म 'मैचबॉक्स' की कहानी

यह फिल्म Mattel के लोकप्रिय टॉय व्हीकल लाइन मैचबॉक्स से इंस्पायर है। 1953 में Jack Odell द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी, जब उनकी बेटी को स्कूल में केवल वही खिलौना ले जाने की अनुमति थी, जो माचिस की डिब्बी में फिट हो सके। इसी से मैचबॉक्स कार की शुरुआत हुई और आज यह दुनिया भर में एक प्रसिद्ध ब्रांड बन गया है।

Nsmch

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा विलेन

रणदीप हुड्डा जल्द ही सनी देओल की कमबैक फिल्म 'जाट' में भी नज़र आने वाले हैं, जिसमें वह मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। सनी देओल की इस फिल्म का टीज़र पहले ही फैन्स के बीच बज बना चुका है, और रणदीप का खतरनाक अंदाज़ सबको प्रभावित कर रहा है।

रणदीप हुड्डा का हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में काम करना उनकी प्रतिभा और उनके करियर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो रहा है। ‘मैचबॉक्स’ फिल्म के साथ उनकी हॉलीवुड की यात्रा फैन्स के लिए बेहद रोमांचक होने वाली है।

Editor's Picks