Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की नई फिल्म स्काई फोर्स, जो 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली। यह 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान इंडियन एयर फोर्स के एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी पर आधारित है। फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से काफी बेहतर रही, जहां अनुमान था कि पहले दिन का कलेक्शन 10 करोड़ के भीतर रहेगा, लेकिन फिल्म ने उससे डेढ़ गुना ज्यादा कमा लिया।
दूसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म ने दूसरे दिन भी अपनी शानदार रफ्तार बरकरार रखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन यानी आज 16.91 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 32.21 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
अक्षय कुमार की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
स्काई फोर्स अब अक्षय कुमार की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले, सूर्यवंशी ने 26.69 करोड़ रुपये के साथ उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी, जबकि बड़े मियां छोटे मियां ने 16.07 करोड़ की ओपनिंग के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया था। राम सेतु ने 15.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, लेकिन अब स्काई फोर्स ने 15.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ तीसरा स्थान ले लिया है।
वीकेंड में बढ़ेगी कमाई
स्काई फोर्स की कमाई को लेकर उम्मीद की जा रही है कि रिपब्लिक डे और रविवार की छुट्टियों के चलते फिल्म का कलेक्शन वीकेंड में और बढ़ सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। रविवार को फिल्म की कमाई अब तक के कलेक्शन से भी ज्यादा हो सकती है।
स्टार कास्ट और बजट
फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है, और यह इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलटों की साहसिक कहानी पर आधारित है।