कलर्स नहीं, अब इस टीवी पर प्रसारित होगा सलमान खान का बिग बॉस और रोहित शेट्टी की खतरों के खिलाड़ी, चैनल को लगा बड़ा झटका
Big Boss - कलर्स टीवी के मैनेजमेंट से मतभेद के कारण इंडमोल ने अपने दो पॉपलुर रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी को दूसरे चैनल पर प्रसारित करने का फैसला लिया है।

N4N desk - टीवी के दो सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन का प्रसारण कलर्स टीवी की जगह सोनी टीवी पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कलर्स टीवी चैनल के मैनेजमेंट से हुए विवाद के बाद एंडोमोल ने अपने दोनों रियलिटी शो को सोनी टीवी पर शिफ्ट करने का फैसला लिया है। इससे पहले कपिल शर्मा ने भी कलर्स से मैनेजमेंट से विवाद के कारण कॉमेडी नाइट्स को बंद कर दिया था। बाद में सोनी पर कपिल शर्मा शो शुरू किया था।
बिग बॉस और खतरों की खिलाड़ी कलर्स के सबसे बड़े शो
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी कलर्स के सबसे बड़े टीवी शो माने जाते हैं। दोनों ही शो को बानीजे एशिया (एंडमॉल शाइन इंडिया) द्वारा प्रोड्यूस करता है। लेकिन बताया जा रहा है कि शो में चैनल की अनावश्यक दखल के कारण मतभेद बढ़ गए थे और एंडोमोल ने खतरों के खिलाड़ी को प्रोडयूस करने से मना कर दिया था। जिसके बाद यह खबरें सामने आई कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को बंद किया जा रहा है। इन सबके बीच सलमान खान द्वारा होस्ट किए जानेवाले बिग बॉस को भी बंद करने की चर्चा शुरू हो गई।
हालांकि अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एंडमॉल के इनकार के बाद अब इन दोनों शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है। फिलहाल, इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन के लिए कुछ सेलेब्स को पहले ही फाइनल कर लिया गया था, जबकि कुछ अन्य के साथ बातचीत जारी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन की शूटिंग 15 मई के बाद शुरू कर दी जाएगी।
कपिल शर्मा ने ऐसी ही छोड़ा था कलर्स
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कुछ साल पहले चैनल की दखल के कारण अपना शो कामेडी नाइट्स विथ कपिल को बंद कर दिया था। बाद में चैनल ने दूसरे नाम से शो चलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। वहीं कपिल शर्मा ने सोनी टीवी के साथ अपने नए शो की शुरूआत की थी। जिसे काफी कामयाबी मिली।
अक्षय कुमार ने किया था पहले सीजन को होस्ट
बता दें कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इस समय इसे सोनी टीवी पर ही प्रसारित किया गया था। इसे अक्षय कुमार ने होस्ट किया था। हालांकि पहले सीजन के बाद इस शो का फॉर्मेट एंडमॉल शाइन ने खरीद लिया था। इसके बाद से ही शो के सभी 14 सीजन कलर्स चैनल पर आए थे। जबकि साल 2006 से बिग बॉस को कलर्स पर ही दिखाया जा रहा है।