paresh rawal taunted congress rahul Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ गए हैं, और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को कड़ी शिकस्त दी है। इसी बीच, फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने चुनाव में कांग्रेस और राहुल गांधी की हार पर एक मजेदार पोस्ट के जरिए तंज कसा है।
परेश रावल का राहुल गांधी पर तंज
परेश रावल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट को रीशेयर करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। पोस्ट में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया था, "राहुल गांधी मानव इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने से कुछ घंटे दूर हैं- 100वीं सफल असफलता।" इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए परेश रावल ने लिखा, "एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता है।"यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक माँ का दर्द समझो । ना बहू मिलती हैं और ना ही बहूमत मिलता हैं । https://t.co/zc0TY5uHDj
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 8, 2025
अरविंद केजरीवाल पर भी कसा तंज
परेश रावल ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए एक पोस्ट को रीशेयर किया। उस पोस्ट में केजरीवाल की तुलना एक इरिटेटिंग मच्छर से की गई थी, जो जाल के अंदर घुस जाता है और हर स्वाइप पर खुश होता है। परेश रावल ने इस पोस्ट पर लिखा, "बिल्कुल सही कहा।"
Well said ! https://t.co/EAnpe8vE4k
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 8, 2025
परेश रावल का फिल्मी करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्म "हेरा फेरी 3" में नजर आएंगे। इस फिल्म में वे एक बार फिर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ कॉमेडी का धमाल मचाने वाले हैं। इसके अलावा वे "वेलकम टू द जंगल" में भी दिखेंगे, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
परेश रावल का मजाकिया पोस्ट
परेश रावल के ये मजाकिया पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए अपनी हास्यपूर्ण शैली में एक नया रंग डाला है।