LATEST NEWS

9 साल बाद चखा सफलता का स्वाद! जानें कौन है वो हीरो जिसने वेटर से लेकर टेलीफोन बूथ पर रजिस्टर मेंटेन करने का किया काम

हर्षवर्धन राणे ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज के बाद अपनी संघर्ष की कहानी साझा की। जानिए कैसे एक वेटर से लेकर एक्टर बनने तक की उनकी जर्नी रही।

9 साल बाद चखा सफलता का स्वाद! जानें कौन है वो हीरो जिसने वेटर से लेकर टेलीफोन बूथ पर रजिस्टर मेंटेन करने का किया काम
Harshvardhan rane - फोटो : social media

Harshvardhan rane struggle: हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। 2016 में आई इस फिल्म ने अब जाकर 9 साल बाद हिट का दर्जा हासिल किया है, और इसके साथ ही हर्षवर्धन को भी अपनी पहली हिट फिल्म मिल गई है। इस बीच, हर्षवर्धन ने अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को याद करते हुए खुलकर अपनी कहानी साझा की।

हर्षवर्धन राणे का शुरुआती संघर्ष

हालिया इंटरव्यू में हर्षवर्धन राणे ने अपने कठिन संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वे कई छोटे-मोटे काम किया करते थे, जैसे वेटर का काम और टेलीफोन बूथ पर रजिस्टर मेंटेन करना।

हर्षवर्धन ने बताया, "मैंने हॉस्टल मेस में वेटर के तौर पर काम करना शुरू किया। उसके बाद मुझे एसटीडी बूथ पर रजिस्टर मेंटेन करने का काम मिला, जहां मुझे 10 रुपए रोज मिलते थे। फिर मैंने एक कैफे में भी यही काम किया, लेकिन वहां मुझे 20 रुपए हर रोज मिलते थे।"

साफ वॉशरूम खोजने का संघर्ष

अपने संघर्ष के अनुभवों को साझा करते हुए हर्षवर्धन ने बताया कि शुरुआती दिनों में उनका सबसे बड़ा संघर्ष खाना और टेम्परेरी इनकम थी, लेकिन इसके बाद वॉशरूम खोजने का संघर्ष शुरू हुआ। उन्होंने कहा, "साबुन पर किसी और के बाल चिपके होते थे और डिओड्रेंट खोजना भी एक बड़ा चैलेंज था, क्योंकि मैं चार-पांच अन्य मेहनती लोगों के साथ रहता था, जिनके साथ सोने और रहने से बदबू की समस्या होती थी।"

संघर्ष से मिली प्रेरणा

हर्षवर्धन ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार कमाना शुरू किया, तो उन्होंने मैकडॉनल्ड्स से परफ्यूम और शेक खरीदा था। उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर कहा, "जब तक मुझे खाना, साफ बेड और नहाने के लिए गर्म पानी मिल रहा है, मुझे नहीं लगता कि कोई संघर्ष है।"

'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज और सफलता

2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' अब जाकर हिट हुई है। फिल्म की री-रिलीज ने इसे एक नया जीवन दिया है और हर्षवर्धन की अदाकारी को भी खूब सराहा जा रहा है। इसके साथ ही हर्षवर्धन के खाते में पहली हिट फिल्म दर्ज हो गई है।

हर्षवर्धन राणे का वर्कफ्रंट

हर्षवर्धन राणे जल्द ही फिल्म 'दीवानियत' में नजर आने वाले हैं, जो इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा उनके पास 'सनम तेरी कसम' का सीक्वल भी है, जो दर्शकों को फिर से उनके प्यार और संघर्ष की कहानी से रूबरू कराएगा।

Editor's Picks