Ishika Taneja mahakumbh: इशिका तनेजा, जो 2017 की फिल्म 'इंदु सरकार' में अपनी पहचान बना चुकी थीं और मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2018 का खिताब भी जीत चुकी थीं, ने महाकुंभ 2025 के दौरान पवित्र स्नान करके अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है।
आध्यात्म की ओर बढ़ा कदम
इशिका तनेजा ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से आध्यात्मिक दीक्षा प्राप्त की और अब वह सनातन धर्म का पालन करते हुए अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़ी हैं।
सनातन धर्म के लिए छोड़ी एक्टिंग
इशिका ने कहा, "मैं साध्वी नहीं हूं, बल्कि गर्व से भरी एक सनातनी हूं।" उन्होंने शोबिज की दुनिया से सनातन की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया है।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित
इशिका को उनकी उपलब्धियों के लिए 2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 100 वुमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया श्रेणी में सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'हद' में भी काम किया था और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था।