4 Bollywood Stars Received Death Threats: बॉलीवुड के इन 4 सितारों को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया धमकी भरा ई-मेल

4 Bollywood Stars Received Death Threats: बॉलीवुड के 4 सितारों को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये धमकी पाकिस्तान से मिली है...

जान से मारने की धमकी
4 Bollywood Stars Received Death Threats- फोटो : social media

4 Bollywood Stars Received Death Threats: बॉलीवुड सितारों को धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार एक साथ चार सेलेब्रिटीज़ को धमकी मिली है। इनसेलेब्रिटीज़ में कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा शामिल हैं। सभी को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले हैं। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4 कलाकारों को मिली धमकी
सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा और राजपाल यादव की शिकायत पर मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है, जबकि सुगंधा मिश्रा की शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। वहीं, रेमो डिसूजा को मिले धमकी भरे ईमेल की भी जांच की जा रही है। इन ईमेल्स में आरोपी ने खुद को "बिष्णु" बताया है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है। 

NIHER

यह आपको परेशान करेगा

ईमेल में धमकी भरे लहजे में लिखा गया है: "हम आपकी हालिया गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं। यह कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हमारी गुज़ारिश है कि आप इस संदेश को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें। यदि आपने अगले 8 घंटों में जवाब नहीं दिया, तो हमें जरूरी कदम उठाने पड़ सकते हैं, जो आपकी पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िंदगी के लिए नुकसानदायक हो सकता है।"

Nsmch

अलग अलग समय पर भेजा गया ई-मेल

बताया जा रहा है कि यह ईमेल चारों सेलेब्स को अलग-अलग समय पर भेजा गया है। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक कपिल शर्मा या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को पहले भी ऐसे धमकी भरे संदेशों का सामना करना पड़ा है। पिछले साल सलमान खान और पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना भी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।