Lionel Messi India Tour: बॉलीवुड सेलेब्स और सचिन तेंदुलकर से लियोनल मेसी ने की मुलाकात, फैंस में जबरदस्त क्रेज

लियोनल मेसी के इंडिया टूर ने देशभर में जबरदस्त उत्साह पैदा किया। कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में हुए इवेंट्स में बॉलीवुड सितारों से लेकर सचिन तेंदुलकर तक ने मेसी से मुलाकात की।

Lionel Messi India Tour
लियोनल मेसी का क्रेज!- फोटो : Lionel Messi India Tour

Lionel Messi India Tour: दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आम फैंस ही नहीं, बल्कि नेता, क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे भी मेसी से मिलने के लिए खास इवेंट्स में पहुंच रहे हैं।

कोलकाता से शुरू हुआ इंडिया टूर, पहला इवेंट रहा विवादों में

लियोनल मेसी के इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता से हुई थी, लेकिन वहां आयोजित पहला कार्यक्रम विवादों में घिर गया। इवेंट में मौजूद हजारों फैंस मेसी को ठीक से देख भी नहीं पाए, जिससे नाराजगी फैल गई। इसी कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मेसी से मिलने पहुंचे थे, लेकिन फैंस के लिए यह इवेंट निराशाजनक साबित हुआ।

हैदराबाद में सफल रहा आयोजन

कोलकाता के बाद हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। यहां सुरक्षा और आयोजन व्यवस्था बेहतर रही और फैंस को लियोनल मेसी को देखने का मौका मिला। इस इवेंट के बाद मेसी का दौरा मुंबई पहुंचा, जहां स्टार्स की लंबी कतार देखने को मिली।

मुंबई में सितारों की भीड़, बच्चों संग पहुंचे सेलेब्स

मुंबई में हुए इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े नाम नजर आए। करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ लियोनल मेसी से मिलने पहुंचीं और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ ने भी मेसी के साथ स्टेज साझा किया और पोज दिए।इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ, जबकि शाहिद कपूर भी बच्चों के साथ इवेंट में नजर आए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने कुछ कलाकारों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया।

फैंस हुए नाराज, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

हालांकि, मुंबई इवेंट के दौरान कई फैंस थोड़े नाराज भी दिखे। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि वे लियोनल मेसी को देखने आए थे, न कि बॉलीवुड सितारों को। कई यूजर्स का कहना था कि स्टार्स की मौजूदगी के कारण आम दर्शकों को मेसी की झलक कम मिल पाई।

सचिन तेंदुलकर से खास मुलाकात

मुंबई इवेंट की सबसे खास बात रही लियोनल मेसी और क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की मुलाकात। दोनों दिग्गजों की बातचीत और मुस्कुराते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस दौरान मेसी के हाथ में सचिन तेंदुलकर की जर्सी भी नजर आई, जिसने फैंस को बेहद भावुक कर दिया।

भारत में मेसी का जादू बरकरार

लियोनल मेसी का भारत दौरा यह साफ दिखाता है कि फुटबॉल और क्रिकेट की सीमाएं टूट रही हैं। मेसी को लेकर भारत में जो दीवानगी देखने को मिल रही है, वह साबित करती है कि खेल सितारों की लोकप्रियता किसी एक देश या खेल तक सीमित नहीं होती।