Munawar Farooqui: मुनव्वर फारुकी की हत्या की साजिश नाकाम, इस गैंग ने बनाया था मर्डर का प्लान, पुलिस ने दबोचा
Munawar Farooqui:

Munawar Farooqui: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, शायर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की हत्या की प्लानिंग चल रही थी। मुनव्वर को मारने के लिए रोहित गोडारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चारण गैंग के सदस्य घूम रहे थे। मुनव्वर को मारने के लिए मौके की तलाश में थे। लेकिन पुलिस ने इसके पहले ही आरोपियों को दबोच लिया। दरअसल, कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने की है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इस गैंग से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान साहिल (भिवानी, हरियाणा) और राहुल (पानीपत, हरियाणा) के रूप में हुई है।
मुनव्वर फारूकी को मारने की साजिश
पुलिस ने खुलासा किया कि दोनों शूटरों को कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की जिम्मेदारी दी गई थी। यह प्लान विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर बनाया गया था, जो गोल्डी बराड़ और विरेंदर चरण के साथ मिलकर काम करता है।
पुलिस ने एनकाउंटर कर आरोपियों को दबोचा
पुलिस की टीम जब जैतपुर-कालिंदीकुंज रोड पर गश्त कर रही थी, तभी बदमाशों से मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में राहुल को गोली लगी, जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, राहुल यमुनानगर ट्रिपल मर्डर (2024) केस में भी वांटेड है।
मुनव्वर फारूकी पर खतरा
दिल्ली पुलिस को पहले से इनपुट था कि मुनव्वर फारूकी पर हमले का खतरा है। इसी वजह से साल 2024 में उन्हें सुरक्षा कारणों से दिल्ली से मुंबई शिफ्ट किया गया था। पुलिस ने बताया कि फारूकी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी खतरा है।
कौन हैं मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी देश के जाने-माने कॉमेडियन हैं। वह कई रियलिटी शोज़ में हिस्सा ले चुके हैं और बिग बॉस के विजेता भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। केवल इंस्टाग्राम पर उनके 14 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। बताया जा रहा कि मुनव्वर अपने किसी पुराने विवादित बयान की वजह से इन गैंग के निशाने पर हैं।