गजब बेइज्जती है वाले पंचायत सीरीज के दामादजी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती, फैंस की बढ़ी चिंता

panchyat series - पंचायत सीरीज में काम कर चुके एक्टर आसिफ खान को दिल का दौरा पड़ा है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गजब बेइज्जती है वाले पंचायत सीरीज के दामादजी को आया हार्ट अट
एक्टर आसिफ खान को आया दिल का दौरा।- फोटो : NEWS4NATION

N4N desk - पंचायत सीरीज में गजबे बेइज्जती है, वाले डॉयलॉग से देश भर में चर्चित एक्टर आसिफ खान को दिल का दौरा पड़ा है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही आसिफ के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई, फैंस की चिंता बढ़ गई। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल आसिफ खतरे से बाहर हैं। 

जानकारी के अनुसार पंचायत वेब सीरीज और हाल ही में रिलीज फिल्म भूतनी में नजर आए आसिफ को दो दिन पहले दिला का दौरा पड़ा था। ये घटना अचानक हुई, लेकिनसमय रहते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया। अब वो ठीक हैं और कुछ दिनों में अस्पताल से उनकी छुट्टी हो सकती है.

आसिफ की हालत बेहतर
 आसिफ 34 साल के हैं और इस उम्र में उन्हें दिल का दौरा पड़ने की खबर शॉकिंग है. लेकिनअच्छी बात ये है कि अब एक्टर की हालत स्थिर है कहा जा रहा है कि आसिफ जब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, तब तक वो डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे. राहत की बात ये है कि वो खतरे से बाहर हैं.

हेल्थ को लेकर क्या बोले आसिफ
 हार्ट अटैक आने के बाद आसिफ खान ने अपनी हेल्थ को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि 'पिछले कुछ घंटों से मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. शुक्र है, अब मेरी तबीयत में सुधार है और मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।

 आप सभी के प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद. आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। तब तक मुझे अपनी दुआओं में याद रखने के लिए शुक्रिया'
 जिंदगी बहुत छोटी है
 जैसे ही उनकी तबीयत ठीक हुई, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक कर देने वाला मैसेज शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि पिछले 36 घंटों से ये सब देखने के बाद ये एहसास हुआ। जिंदगी बहुत छोटी है, एक भी दिन को हल्के में मत लीजिए। एक पल में सबकुछ बदल सकता है।

बात अगर आसिफ  के काम करें तो वह पंचायत के दो सीजन में नजर आए  हैं। लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता पहले सीजन में मिली थी। जिसमें उनका डॉयलॉग   बहुत फेमस हुआ था और इसके कई मीम्स भी बने थे। इसके अलावा आसिफ को 'मिर्जापुर' और 'पाताल लोक' जैसे वेब सीरीज में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वो छोटे पर दमदार किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं.  

एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने पिछले साल 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड जेबा संग निकाह किया था. निकाह के बाद वो जेबा संग अपनी ड्रीमी लाइफ जी रहे हैं