Sushant Singh Rajput Death Case : बिहार मूल के फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज से मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर 19 फरवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मुंबई में दायर एक नई जनहित याचिका (PIL) में उनकी डेथ की गहराई से जांच की मांग की गई है.
याचिका में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI) से इस केस के संबंध में शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT)के विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया गया है. सुशांत सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत 14 जून 2020 को हुई थी. हालांकि, इस मामले को बाद में आत्महत्या बताया गया था. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनके परिजनों का कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह ने कहा था कि, मौत से तीन चार दिन पहले सुशांत घर आया था और ऐसा कुछ था ही नहीं. इस मामले में जो हकीकत है और जो दोषी हैं, उम्मीद है अब सामने आएगा. कोर्ट से न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि, यह ऐसा घाव है, जो कभी भर नहीं सकता. लेकिन दोषी का चेहरा सामने आएगा, तो थोड़ी राहत मिलेगी. सुशांत के पिता ने कहा कि, महाराष्ट्र की नई सरकार अच्छी है, वर्तमान मुख्यमंत्री जो भी करेंगे अच्छा करेंगे.
आदित्य ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने इस PIL में एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि, कोर्ट को कोई भी फैसला करने से पहले उनकी बात सुननी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह PIL सही नहीं है, क्योंकि इस मामले की जांच राज्य कर रहा है. इस मामले में आदित्य ठाकरे को लेकर कई किस्म के आरोप लगाए गए हैं.
दिशा सालियान के रेप -मर्डर की मिस्ट्री
बता दें कि सुशांत कि मौत से 6 दिन पहले यानी 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हो गई थी. दोनों ही मौत संदिग्ध थी, लेकिन आज तक इसपर कोई खुलासा नहीं हो पाया है.
नारायण राणे के गंभीर आरोप
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मामले में कहा था कि, 13 जून को सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी. जहां पर सुशांत की पूर्व मैनेजर के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले में नारायण राणे ने आदित्य ठाकरे पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.
पटना में हुआ था जन्म
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. हालांकि उनका पैतृक घर बिहार के पूर्णिया में है. सुशांत के पिता एक सरकारी अफसर रहे हैं. इसके अलावा उनके परिवार में चार बहनें थीं जिनमें से एक के निधन के बाद तीन बहनें और सुशांत बचे थे. सुशांत के निधन के बाद अब उनका परिवार पटना के राजीव नगर में रहता है.