Udit Narayan : 69 साल के गायक उदित नारायण ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान 21 साल की लड़की के होठों को चूमा तो बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है.90 के दशक के स्टार सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे लाइव कॉन्सर्ट में एक महिला फैन को किस करते दिख रहे हैं.
क्लिप में, वे टिप टिप बरसा पानी गाने को परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान कई फीमेल फैंस उनके साथ सेल्फी के लिए आती हैं. वे उनके गालों पर किस करते हैं. ऐसा करीब तीन महिलाओं के गालों को वे चूमते हैं. लेकिन चौथी महिला के साथ तो बेकाबू होकर उसके अधरों पर ही अपने होंठ रख देते हैं.
वायरल वीडियो पर उदित नारायण ने दी सफाई
अब, सिंगर उदित नारायण को उनके इस विहेवियर के लिए भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. वहीं अब उन्होंन इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उदित नारायण ने कहा, "परफॉरमेंस के दौरान फैंस इतने दीवाने हो जाते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सिविलाइज्ड लोग है. कुछ लोग हमें एनकरेज करते हैं, वे सबके सामनेए अपना प्यार दिखाते हैं.
उन्होंने कहा कि इस भीड़ में बहुत सारे लोग हैं, और हमारे बॉडीगार्ड भी मौजूद होते हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई किस करता है. ऐसे में कभी कुछ बिना सोचे-समझे चीजें हो जाती हैं। ये सब दीवानगी होती है, हमें इसपर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए.
सब इवेंट का हिस्सा
उदित नारायण ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, "मेरे फैमिली की इमेज ऐसी है कि हर कोई विवादों में नहीं पड़ना चाहता, आदित्य नारायण भी साइलेंट रहता है, कंट्रोवर्सी में आता नहीं है. कई लोगों को ऐसा महसूस होता है, जब मैं गा रहा होता हूं तो फैंस क्रेजी हो जाते हैं. वो मुझसे मिलने स्टेज के नजदीक आते हैं. ये सब इवेंट का हिस्सा है, हम लगता है वो खुश रहने चाहिए. बस इससे ज्यादा हम लोग कुछ सोचते नहीं हैं.