Rajnikant News:तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका मंगलवार को वैकल्पिक उपचार किया जाएगा। 73 वर्षीय अभिनेता को सोमवार रात अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि अभिनेता की हालत स्थिर है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, "वैकल्पिक उपचार कैथ लैब में किया जाएगा।" मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सुपरस्टार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, जिनकी फिल्म वेट्टैयान अगले सप्ताह रिलीज होने वाली है।
सूत्रों के अनुसार रजनीकांत को मंगलवार को एक वैकल्पिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. उनकी जांच इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. साई सतीश की टीम कर रहे हैं. फिलहाल उनकी सेहत स्थिर है. वहीं रजनीकांत की पत्नी लता ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए बयान में सुपरस्टार का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी, बस इतना बताया कि अभी सब ठीक है.
दक्षिण भारत में रजनीकांत को लोग भगवान के समान पूजते हैं. रजनीकांत को फैंस उन्हें प्यार से ‘थलाइवा’ पुकारते हैं. वहीं इसी सप्ताह रजनीकांत की एक फिल्म भी आने वाली है. इस फिल्म का नाम ‘वेट्टैयन’ है. 10 अक्टूबर के दिन ‘वेट्टैयन’ रिलीज होने वाली है. 2 अक्टूबर को चेन्नई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है. वहीं ‘वेट्टैयन’ के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत खुद दिखे थे. रजनीकांत ने ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कुछ डांस मूव भी किए थे. ‘वेट्टैयन’ रजनीकांत के फ़िल्मी सफर की 170वीं फिल्म है. वहीं अगले वर्ष रजनीकांत की एक और फिल्म ‘कुली’ आने वाली है.
आपको बता दें कि साल 1978 में फिल्म ‘भैरवी’ के बाद दिया गया था. इस फिल्म के बाद वे काफी हिट हो गए थे. वहीं अब रजनीकांत को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए जाने से उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है. 73 वर्षीय अभिनेता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर भी जुटने लगे हैं.