ARA : बिहार का भोजपुर जिला बाढ़ से पूरी तरह ग्रसित हो चुका है ।खास कर जिले का बड़हरा प्रखंड लगभग गांव बाढ़ की दंश को झेल रहें हैं। ऐसे में बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हनुमान के रूप में जेडीयू प्रदेश महासचिव व बड़हरा विधानसभा के प्रभारी छोटू सिंह पूरी टीम के साथ बड़हरा के दर्जनों गांव में नाव से जा कर ग्रामीणों की सम्सया को सुने.सिरिसिया एकावाना दलित टोला में और भी बहुत सारे गांव घुमे और लगतार जनता की सेवा कर रहे हैं। साथ ही राहत की सामग्री ले के ब्रेड बिस्कुट गांव गांव घर-घर जा बांटने का काम कर रहे हैं।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा की बाढ़ से बड़हरा की जनता परेशान है। लेकिन अब इनको परेशान होने की जरूरत नही है। हमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश प्राप्त है कि बड़हरा क्षेत्र में जा कर हम लोगो की समस्या सुने और उनके समाधान का उपाय करें।
कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम यहां पहुंचे है। तत्काल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाये है। पॉलीथिन सीट और खाने की सामग्री भी इन्हें जल्द उपलब्ध हो जायेगी। जबतक इनकी समस्या खत्म नही हो जाती। तब तक हम अब वापस पटना नही पहुंचेंगे। बता दे कि जेडीयू नेता छोटू सिंह के साथ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के शिवशंकर निषाद, जेडीयू बड़हरा प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल,जेडीयू नेता मुना सिंह,बिक्की सिंह इसके अलावे समाजसेवी संतोष कुमार सिंह,अरविंद सिंह,रामविलास पंडित,नरायन सिंह,संजय पासवान,राजीव और नागा के साथ दीपक चौधरी,नारायणजी,चक्रधर ओझा और प्रिंस भी मौजूद रहे।
साथ दी छोटू सिंह ने बीमार लोग के लिए डॉक्टर या दवा भेजा और हर किसी का समस्या का समाधान किया। उनके साथ बाल संरक्षण आयोग के शिव शंकर निषाद, मुकेश सिंह ,नारायण सिंह, दीपक चौधरी, प्रिंस राय ,आशुतोष शर्मा, विक्की सिंह, मोनू शर्मा, चक्रधर ओझा, मुकुल जी, नंदकिशोर यादव ,मुन्ना कुमार नागा जी राजू सिंह पूर्व पंचायत समिति और भी बहुत लोग मौजूद रहे।