BHAGALPUR NEWS : साथ में घूम रहे नाबालिग प्रेमी जोड़ों की गांववालों ने जबरदस्ती कराई शादी, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी हुए फरार

BHAGALPUR NEWS : साथ में घूम रहे नाबालिग प्रेमी जोड़ों की गा

BHAGALPUR : भागलपुर शहर के लोहिया पुल के नीचे एक मंदिर में नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. दरअसल भागलपुर अगरपुर निवासी नविन कुमार का माछीपुर कि नाबालिग से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 

बताया गया कि दोनों गाँव से चोरी चुपके भागकर भागलपुर शहर घूमने आया थे इसी दौरान नबालिग कि बड़ी बहन ने दोनों को एक दूसरे का हाथ पकड़कर बाजार में घूमते देख लिया। जिसके बाद लोहिया पुल के  पास के मंदिर में दोनों की शादी करा दी. इस शादी में लड़का के परिजन शामिल नहीं हुई तो वही लड़की के तरफ से सिर्फ बड़ी बहन थी. हालांकि लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी लोग मौके से फरार हो गए थे।

REPORT - BALMUKUND KUMAR