Bihar News: 2 अक्टूबर को नगर परिषद नवगछिया के सभागार में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर दोनों महानुभाव की दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जो की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निर्धारित कार्यक्रम था। इसका स्वच्छता के संकल्प के साथ समापन किया गया। साथ ही स्वच्छता व्यवस्था में निस्वार्थ भाव से पूर्ण रूपेण सहयोग करने के लिए सभी वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के अध्यक्ष प्रीति कुमारी को कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी सफाई कर्मी सभी नगर कर्मी को भी प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया एवं नगर परिषद नवगछिया के बाल भारती विद्यालय एवं अन्य विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल वगैरह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष प्रीति कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य मुन्ना भगत नागेश्वर सिंह सहित सभी पार्षदों ने नगर परिषद के लोगों से यह अपील की है कि नगर को स्वच्छ रखने में हमेशा सजग रहे और नगर परिषद को सहयोग करें हम स्वच्छ, नगर स्वच्छ, नगर स्वच्छ हम सभी स्वस्थ।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रीति कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, पार्षद मुन्ना भगत नागेश्वर प्रसाद सिंह, अनूप भगत कृष्णा पासवान, अभिनंदन कुमार, शाहजहां आलम, नेहाल खान, गोपाल तांती, हिमांशु भगत, अशोक जायसवाल, खुशबू कुमारी, पूनम देवी, बबलू झा, मोहम्मद अंसार सहित सभी पार्षद एवं बाल भारती विद्यालय के के प्रधानाध्यापक डीपी सिंह एवं बच्चे नगर परिषद के प्रधान सहायक आलोक गुप्ता संतोष कुमार जूनियर इंजीनियर प्रभाकर कुमार प्रीतम कुमार भूटो पासवान मोहम्मद कैफ गुंजन कुमार सुमित कुमार सहित सभी कर्मी एवं सभी सफाई कर्मी मौजूद थे।