Bihar flood news: बिहार में बाढ़ से हाहाकार...नाव बना आवागमन का साधन, MP तारिक अनवर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

Bihar flood news:  बिहार में बाढ़ से हाहाकार...नाव बना आवागम

Katihar: कटिहार के बरारी विधानसभा के कई इलाका बाढ़ की जद में है,बाढ़ से निजाद दिलाने के लिए इससे पहले रिंग बांध भी बना है लेकिन वर्षो से रिंग बांध के मरम्मत नहीं होने से रिंग बांध के भीतर रहने वाले लोगों के लिए पर एक बार फिर  त्रासदी जैसा हालत बन गया है.

 सांसद तारिक अनवर ने इस हालत पर सुधी लेने के लिए नाव ओर ट्रैक्टर के माध्यम से सुदूर इलाके तक पहुंच कर लोगों की सुधी ले रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के बाद उन्होंने भी माना की रिंग बांध कि मरम्मति की जरूरत है, उन्होंने जल्द इस बारे में संबंधित विभाग से बात कर इस हालत पर विशेष ध्यान देने का भरोसा जताया है।

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह