SITAMARHI : नेपाल की तराई क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नेपाली नदियों के साथ की उत्तर बिहार से बहने वाली नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। वहीँ नेपाल की ओर से पानी छोड़े जाने के बाद बिहार के कई जिले जलमग्न हो गए है।
इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिले में बहने वाली बागमती, अधवारा समूह की नदियां उफान पर है। बेलसंड के मधकौल में बागमती नदी के उत्तर तरफ के तटबंध टूट जाने से गांव मढ़कौल, मरार, जाफरपुर, ओलीपुर गांव में बागमती का पानी तेजी से फैल रहा है।
ग्रामीणों में द्वारा उक्त बांध के टूट जाने की जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है। हालाँकि लोगों को अभी अभी सरकारी मदद का इन्तजार है। सूत्रों की माने तो आस पास के तकरीबन आधा दर्जन गांव उक्त बाढ़ से प्रभावित हो गए है जिसमें सैकड़ो घर प्रभावित हुए है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट