बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR FLOOD: मोतिहारी में गंडक पर बना रिंग बांध टूटा,भागने लगे लोग, एक दर्जन गांव हुए जलमग्न

रिंग बांध टूटने से एक दर्जन गांव व टोला जलमग्न

BIHAR FLOOD: मोतिहारी में गंडक नदी में मनरेगा योजना से बना रिंग बांध पानी के दवाब के कारण टूट गया।रिंग बांध टूटने से एक दर्जन गांव व टोला जलमग्न हो गया ।रिंग बांध आधी रात में टूटने के कारण थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया।

रिंग बांध टूटने की सूचना मिलते ही लोग मवेशी,बच्चो को लेकर उच्चे स्थान पर जाने लगे ।वही रिंग बांध टूटने से सैकड़ो एकड़ में लगा धान व ईख का फसल बर्बाद हो गया।घटना अरेराज प्रखंड के सरेया पंचायत के लोकनाथपुर पांडेय टोला का बताया जा रहा है।

रिंग बांध टूटने से चम्पारण तटबंध के अदंर बसे  लोकनाथपुर,पांडेय तोला, कटिया,मिश्रौलिया ,सखवा सहित गावो में देर रात्रि में ही तेजी से बढ़ने लगा ।सुबह होते होते घर मे पानी प्रवेश करने लगा।सूचना मिलते ही अरेराज एसडीओ अरुण कुमार,सीओ उदय प्रताप सिंह,मनरेगा पीओ मनीष कुमार,जेई नितेश कुमार सहित पहुंचकर स्थल पर कमान संभाले हुए है।

वहीं प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गंडक नदी में पानी घटने की क्रम जारी होने से आमलोगों में रहता मिली है।वही ग्रामीण सूत्रों की माने तो मिश्रौलिया पंचायत मुखिया व मनरेगा जेई द्वारा देर रात्रि तक रिंग बांध बचाने के लिए बहुत ही अथक प्रयाश किया गया।रिंग बांध 60 से 70 फिट में टूटने की बात बतायी जा रही है।

Update-ग्रामीणों के अनुसार देर रात्रि में रिंग बांध टूटा नही कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा रिंग बांध को काटा गया।ग्रामीणों के बयान पर अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने लिया संज्ञान।असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर FIR करने का दिया निर्देश

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


मोतिहारी में रिंग बांध टूटा

Editor's Picks