बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना में गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूबे, नवरात्रि के लिए मिट्टी और गंगा जल लेने पहुंचे थे गोप घाट

Three youths drown in Ganga

Bihar News: पूरे देश में जहां एक ओर नवरात्रि की धूम तो वहीं दूसरी ओर बिहार में बड़ा हादसा हुआ है। राजधानी पटना में गंगा स्नान के दौरान तीन लोग डूब गए तो वहीं सहरसा में खेलने के क्रम में पैर फिसलने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। दरअसल, पूरा मामला पटनासिटी के दिदारगंज थाना क्षेत्र के गोप घाट का है। इस घटना में एक युवक की मौत होने की पुष्टि की गई है।

जानकारी अनुसार गंगा में स्नान करने के क्रम में तीन युवक गंगा में डूब गए। तीनों में से एक युवक किसी तरह निकलने में कामयाब हो गया। वहीं बाकी दो गंगा में डूब गए। मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के गोप घाट का है। जहां पटना के विग्रहपुर से दर्ज़नो की संख्या में युवक गंगा स्नान करने के लिए पहुँचे थे। जिसके बाद सभी युवक गंगा नदी में स्नान कर रहे थे तभी अचानक तीन युवक गंगा की गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा सके और तीनों डूबने लगे।


तीनों डूबे हुए युवक में से एक किसी तरह निकल गया लेकिन दो युवक डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। जिसके बाद उन दोनों की खोजबीन की जाने लगी। दोनों युवक को बारी बारी से गोताखोरों के द्वारा निकाल लिया गया हालांकि इसमें एक मौत की पुष्टि पुलिस ने कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक युवक को अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। बता दें कि नवरात्र का आज प्रथम दिन है और युवक पूजा के लिए गंगा जल और मिट्टी लेने पहुँचे थे। इस दौरान ये लोग गंगा स्नान करने लगे और बड़ा हादसा हो गया।

वहीं सहरसा में भी पोखरा के समीप खेल रही दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों बहन खेल रही थी तभी छोटी बहन का पांव फिसल गया और वो पोखरे में डूबने लगी। वहीं जब दूसरी बहन ने उसे डूबते हुए देखा तो उसे बचाने लगी। इसी कड़ी में दोनों बहनों की डूबने से मौत हो गई। दोनों सगी बहनें थी। दोनों के मौत के बाद इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पटना से रजनिश की रिपोर्ट 

Editor's Picks