Bihar News: समस्तीपुर :नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट वाले निर्माणाधीन महासेतु का स्पैन हुआ धराशायी...

Bihar News: समस्तीपुर :नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट वाले निर्माण

समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के निर्माणाधीन संपर्क पथ स्थित नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप कुछ ही दिन पहले पुल पर बनाया स्पैन रविवार की रात्रि टूटकर धराशाई हो गया। घटना के बाद अब पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। 

स्पैन गिरने के उपरांत निर्माण एजेंसी के कर्मचारी और श्रमिक जेसीबी के द्वारा मलबे को जमीन में गाड़ने का प्रयास कर रहे थे। घटनास्थल पर बत्ती जलाकर जेसीबी मशीन के द्वारा मलबा गिरने का प्रमाण मिटाया जा रहा है। 

NIHER

महासेतु के निर्माण और इसके संपर्क पथ के लिए 1603 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी। नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें गंगा पर बना रहे पुल के अलावा 45 किलोमीटर एप्रोच रोड बनाया जाना है।

Nsmch

बता दें हाल के दिनों में बिहार में कई पुल गिरने की घटनाएं सामने आने के बाद  पूरे देश में बिहार के किरकिरी हुई थी. बाद में  बिहारविभिन्न हिस्सों से सामने आई पुल ढहने की विभिन्न घटनाओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया. बहरहाल अब बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के निर्माणाधीन संपर्क पथ स्थित नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप कुछ ही दिन पहले पुल पर बनाया स्पैन रविवार की रात्रि टूटकर धराशाई होने के बाद मलबे को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.