बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihta Airport News: बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 190 एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर कई गांवों ने लगा रखा है ग्रहण , इन स्थानों को करना होगा खाली, नहीं तो...

बिहटा एयरपोर्ट

Bihta Airport News: बिहटा एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए 190.50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण आवश्यक है। वर्तमान में, रनवे की लंबाई 8000 फीट है, जिसे बढ़ाकर 12000 फीट करने की योजना है। यह विस्तार सभी मौसम में बड़े विमानों जैसे एयरबस और बोइंग के संचालन के लिए आवश्यक है। इसके लिए, प्रशासन को शर्फुद्दीन गांव को स्थानांतरित करना होगा, क्योंकि यह भूमि प्रस्तावित रनवे के पूर्वी छोर पर स्थित है।

रनवे के विस्तार के लिए केवल शर्फुद्दीन गांव ही नहीं, बल्कि पश्चिम दिशा में भी तीन अन्य गांवों - गोकुलपुर, मठिया और कोरहर - को भी प्रभावित किया जाएगा। इन गांवों से संबंधित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने पुनर्वास की मांग की है। यदि पश्चिम छोर पर भूमि का अधिग्रहण किया जाता है, तो बिहटा-मनेर एनएच को भी स्थानांतरित करना पड़ेगा।

जिला प्रशासन ने इस भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक टीम का गठन किया है। इस टीम में अपर समाहर्ता राजस्व, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और पटना एयरपोर्ट के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम प्रभावित गांववासियों से संवाद करेगी और स्थल का निरीक्षण कर जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा मुआवजे के रूप में जमीन और मकान का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही, पुनर्वास हेतु नई भूमि भी उपलब्ध कराई जाएगी। पहले भी ऐसे विकास कार्यों में गांवों को स्थानांतरित किया गया है और उन्हें उचित मुआवजा दिया गया है।

बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। इसके अलावा, बिहटा और दानापुर के बीच 25 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है जिससे यातायात में सुधार होगा। नए हवाई अड्डे की क्षमता सालाना 50 लाख यात्रियों तक बढ़ाई जा सकती है।


Editor's Picks