बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में शांति समिति की बैठक में शामिल नहीं होना दो थानेदारों को पड़ा महंगा, एसडीओ ने भेजा शो कॉज नोटिस, डीएसपी से लगाई फटकार

मोतिहारी में शांति समिति की बैठक में शामिल नहीं होना दो थानेदारों को पड़ा महंगा, एसडीओ ने भेजा शो कॉज नोटिस, डीएसपी से लगाई फटकार

MOTIHARI : मोतिहारी में थाना में बैठकर वरीय पदाधिकारी के मीटिंग में अपने उपस्थित नहीं होकर कनीय को भेजना दो थानेदार को महंगा पड़ा। डीएसपी ने एक थानेदार को फोन कर जमकर फटकार लगाया। वही बिना दुर्गा पूजा समिति की जानकारी की मीटिंग में पहुंचे थाने के दरोगा को जमकर फटकार लगाकर मीटिंग से बाहर किया गया। वही सूचना के बाद भी थाने पर बैठकर अपने विधि व्यवस्था जैसे गंभीर मीटिंग में नही आने वाले दोनो थानेदार से स्पष्टीकरण की मांग किया गया है। मामला अरेराज अनुमंडल के सभागार में आयोजित दुर्गा पूजा की विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक का है। जहाँ अरेराज एसडीओ ने मलाही और पहाड़पुर थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अरेराज एसडीओ अरुण कुमार व अरेरज डीएसपी रंजन कुमार की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारियो व  शांति समिति सदस्यों के साथ अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक की सूचना के बाद भी थाना पर उपस्थित रहते हुए बैठक में उपस्थित नही होने को लेकर डीएसपी द्वारा मलाही थाना अध्यक्ष को जमकर फटकार लगाया गया। वही बिना पूजा समिति के डाटा लेकर पहुंचे पदाधिकारी को बैठक से वापस भेज दिया गया। 

वही थाना अध्यक्ष या उनकी जगह पर अपर थाना अध्यक्ष द्वारा विधि व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित नही होने पर एसडीओ द्वारा स्पष्टीकरण की मांग करते हुए करवाई के लिए जिला को पत्र भेजने की निर्देश दिया गया। एसडीओ व डीएसपी द्वारा अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष से थाना वार दुर्गा पूजा पंडाल,समिति,रूट चार्ट,रावण बध की भौतिक जानकरी के बाद कई सख्त निर्देश दिया गया। द्वय पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि बिना अग्निशामक व विधुत विभाग के अनापत्ति प्रमाणपत्र के किसी भी पूजा समिति को लाइसेंस निर्गत नही किया जाएगा। वही नए पूजा समिति का लाइसेंस बिना अनुमंडल प्रशासन के स्वकृति के नही मिलेगा। प्रशासनिक गाइडलाइन का दुर्गा पूजा समिति को हर हाल में शत प्रतिशत अनुपालन करना होगा। गाइडलाइन में छेड़छाड़ करने वाले पूजा समिति के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए करवाई किया जाएगा। 

वही सभी थाना अध्यक्ष व सीओ जुलूस वाले रूट का शत प्रतिशत सत्यापन कर लेने  का निर्देश दिया गया। जुलूस का ड्रोन कैमरा से निगरानी किया जाएगा। पूजा समिति को हर हाल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा। वही डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। जुलूस में डीजे का प्रयोग करने वाले पूजा समिति पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर करवाई करे। वही डीएसपी ने सभी थाना अध्यक्षो को जेल से छूटे अपराधी, आदतन अपराधी, शराब तस्कर व असमाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखे। वही हरसिद्धि थाना अध्यक्ष को पटाखा के भण्डार रखने वाले के विरुद्ध सख्त करवाई का निर्देश दिया गया। मौके पर मुख्य पार्षद रनटु पांडेय, राजद नेता राजू पांडेय, यूसुफ राय थाना अध्यक्ष विभा कुमार,निर्भय कुमार राय,राजू मिश्र सहित उपस्थित थे। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks