बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

INCOME TAX : रोजाना 4 सौ कमानेवाले दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने भेज दिया दो करोड़ के टैक्स का नोटिस, कहा - दो दिन में जमा करो पैसा

INCOME TAX : रोजाना 4 सौ कमानेवाले दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग ने भेज दिया दो करोड़ के टैक्स का नोटिस, कहा - दो दिन में जमा करो पैसा

GAYA : क्या दिहाड़ी मजदूर की सालाय आय इतनी हो सकती है कि उसे आयकर विभाग दो करोड़ से अधिक का इनकम टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेज दे। बिहार में यह आयकर विभाग ने ऐसा ही  कारनामा किया है। विभाग ने गया के एक मजदूर को 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपए के टैक्स को नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने के बाद मजदूर हैरान है कि ऐसा कैसे हो गया। विभाग ने उसे दो दिन में टैक्स का पैसा जमा करने के लिए कहा है।

9 साल पहले किया फिक्स डिपॉजिट बना जंजाल

इस मजदूर का नाम राजीव कुमार वर्मा है और वह गया के नई गोदाम मोहल्ले में दिहाड़ी मजदूर है और शहर के पुरानी गोदाम में मजदूरी करता है। राजीव को भेजे गए टैक्स नोटिस में बताया गया है कि वर्ष 2015-16 में 2 करोड़ का फिक्स डिपॉजिट करवाया गया था जिसका रिटर्न फाइल अभी तक नहीं भरा गया और आयकर विभाग का टैक्स भी जमा नहीं किया गया है. अब यही फिक्स डिपॉजिट राजीव के लिए नई परेशानी बन गया है। 

राजीव ने बताया कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल का नाम भी पहली बार सुना है. कहा कि अब 10 से 12 हजार रुपये महीना मजदूरी मिलता है तो उसमे रिटर्न फाइल क्या करें। राजीव ने बताया कि गया के कॉरपोरेशन बैंक शाखा में पिछले 22 जनवरी 2015 को वह 2 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट करवाया था, लेकिन मैच्योरिटी के पहले ही किसी काम को लेकर डिपॉजिट का पैसा 16 अगस्त 2016 को निकाल लिया. उसके बाद वह अपना मजदूरी का काम करने लगा, लेकिन अचानक आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है. 

चार दिन से नहीं गया काम पर

आयकर विभाग के नोटिस के बाद पिछले 4 दिनों से मजदूर काम करने भी नहीं गया है. नोटिस के बाद वह परेशान होकर गया आयकर विभाग कार्यालय पहुंचा और वहां के अधिकारी से बात की जिस पर अधिकारियों ने यह जबाव दिया गया कि अब वह पटना आयकर विभाग कार्यालय जाए. जहां से निदान हो सकता है। 

वहीं, मजदूर को 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स के रूप में 67 लाख रुपये 2 दिनों के अंदर जमा करने को कहा गया है जिससे मजदूर परेशान है

Editor's Picks