Muzaffarpur Helicopter News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल, प्रदेश में बाढ़ की तबाही के बाद राहत सामग्री बताने का कमान भारतीय वायु सेना ने खुद संभाल लिया है। इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई वो यह कि सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत सामग्री बांटने के लिए उड़ाने भरने वाला वायु सेना का हेलीकॉप्टर उस समय विकट परिस्थिति में फंस गया जब उसका इंजन फेल कर गया।
हेलिकॉप्टर के पायलट ने सुझ -बुझ दिखाते हुए बाढ़ के पानी में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इंजन फेल होने के बाद आनन-फानन में पायलट ने बाढ़ के पानी में ही हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई। हालांकि शुरुआती दौर में हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आई थी। लेकिन ताजा मिली जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर का इंजन फेल होने के कारण इंमरजेंसी लैंडिंग करवाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
हेलिकॉप्टर के पायलट सहित सेना के जवान सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि वायु सेना का चॉपर मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के नया गांव वार्ड संख्या 13 के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जैसे ही इलाके के लोगों ने दिखा कि एक हेलिकॉप्टर बाढ़ के पानी में अचानक गिरा है तो आनन फानन में सहायता के लिए स्थानीय लोग पहुंच गए और पायलट को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला।
सभी जवानों को भी स्थानीय लोगों ने बाहर निकलने में सहायता की। बता दें कि नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार के 16 जिलों के तकरीबन 10 लाख की आबादी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। जिसके बाद से प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है।