NAWADA : नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर में आगजनी की घटना में नवादा के आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अभिनव धीमान संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दिया है कि इस पूरे मामला में मुफस्सिल थाना के प्रभारी थाना प्रभारी एसआई को निलेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 15 दिन पहले थाना में इनका योगदान हुआ था. इस पूरी घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है। आगजनिक की घटना में परिवार को लाभ भी दिया गया है। डीएम के द्वारा खुद ही सभी लोगों को मुआवजा के तौर पर रुपया दी गई है। प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है।
राजद ने बनाई जांच टीम
वहीं इस पूरे मामले में राजद ने जांच के लिए सात सदस्यों की टीम गठित की गई है। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह पीड़ितों के लिए नए घर का निर्माण कराएगी।
REPORT - AMAN SINHA