Railway News: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आनंद विहार और राधिकापुर के मध्य एक नई ट्रेन 14012/14011 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस परिचालन किया जाएगा। इस नई ट्रेन का नियमित परिचालन आनन्द विहार टर्मिनस से 06 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक रविवार को तथा राधिकापुर से 08 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को किया जायेगा।
गाड़ी सं. 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 06 अक्टूबर, 2024 से आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.23 बजे, हापुड़ से 01.05 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 04.00 बजे, सीतापुर से 08.22 बजे, गोण्डा से 11.30 बजे, मनकापुर से 11.56 बजे, बस्ती से 12.53 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, कप्तानगंज से 15.55 बजे, नरकटियागंज से 18.25 बजे, बेतिया से 18.56 बजे, सगौली से 19.20 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 19.38 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.08 बजे, समस्तीपुर से 23.00 बजे, बरौनी से 23.55 बजे, तीसरे दिन बेगूसराय से 00.14 बजे, खगड़िया से 00.55 बजे, मानसी से 01.07 बजे, नौगछिया से 02.00 बजे, कटिहार से 03.40 बजे, सोनैली से 04.08 बजे, सालमारी से 04.29 बजे, बारसोई से 04.50 बजे, रायगंज से 05.30 बजे तथा कालियागंज से 06.40 बजे खुलकर 07.00 बजे राधिकापुर पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 14011 राधिकापुर-आनन्द विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अक्टूबर, 2024 से राधिकापुर से 10.30 बजे प्रस्थान कर कालियागंज से 10.45 बजे, रायगंज से 11.10 बजे, बारसोई से 12.00 बजे, सालमारी से 12.17 बजे, सोनैली से 12.42 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, नवगछिया से 14.24 बजे, मानसी से 15.12 बजे, खगड़िया से 15.24 बजे, बेगूसराय से 15.52 बजे, बरौनी से 16.30 बजे, समस्तीपुर से 17.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.00 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 20.47 बजे, सगौली से 21.11 बजे, बेतिया से 21.32 बजे, नरकटियागंज से 22.12 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 01.07 बजे, गोरखपुर से 02.55 बजे, बस्ती से 03.55 बजे, मनकापुर से 04.42 बजे, गोंडा से 05.30 बजे, सीतापुर से 08.55 बजे, चन्दौसी से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 15.35 बजे, हापुड़ से 17.10 बजे तथा गाजियाबाद से 18.17 बजे खूलकर आनन्द विहार टर्मिनल 18.50 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे ।