पटना- बिहार में जमीन सर्वे का काम तीन महीने के लिए रूक गया है। इस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण का काम रूका नहीं है। प्रपत्र जमा करने का अवधि बढ़ा दिया गया है।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि जमीन सर्वे के कारण विपक्ष इतना परेशान क्यों है? विपक्ष जमीन सर्वे के नाम पर इसलिए इतना परेशान है क्योंकि नौकरी के नाम पर जो जमीन हड़प के रखा गया है वह उजागर हो जाएगा ।
नीरज ने कहा कि बिहार को जमीन सर्वे की आवश्यकता है। हमारे प्रदेश में भूमि विवाद के कारण 69 प्रतिशत हत्याएं होती थी । सरकार ने इस दिशा में गंभीर पहल किया और थाना स्तर पर अंचलाधिकारी को बैठाकर भूमि विवाद के निपाटारे के लिए शिविर लगाया गया । इसके बाद सूबे में भूमि विवाद के कारण हो रही हत्याओं के आकड़े में गिरावट आयी।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि जमीन सर्वे का काम पूरा हो जाने पर बिहार में अपराधिक घटनाओं के आंकड़े में कमी आएगी ।नीरज ने कहा कि बिहार में अपसी सौर्हद और भाइचारे कायम रखने के लिए जमीन सर्वे जरूरी है।
पिछले कई दिनों से बिहार में जमीन सर्वे काम करने के लिए कई अधिकारियों के घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो जाने के विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में अगर कोई भी अधिकारी भष्ट्राचार करते हुए पाया जाता है तो उसपर तुरंत कार्रवाइ होती है। अभी हाल ही में किसी कर्मचारी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ तो 24 घंटे के अंदर उस अधिकारी पर कार्रवाइ हुआ ।
रिपोर्ट- अभिजीत कुमार