Bihar Land Survey: 'भूमि सर्वेक्षण का काम रूका नहीं है, अवधि बढ़ा दिया गया है', जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा- अधिकारी भष्ट्राचार करेगा तो तुरंत होगा एक्शन

Bihar Land Survey: 'भूमि सर्वेक्षण का काम रूका नहीं है, अवधि

पटना-  बिहार में जमीन सर्वे का काम तीन महीने के लिए रूक गया है। इस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण का काम रूका नहीं है। प्रपत्र जमा करने का अवधि बढ़ा दिया गया है। 

जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि जमीन सर्वे के कारण विपक्ष इतना परेशान क्यों है? विपक्ष जमीन सर्वे के नाम पर इसलिए इतना परेशान है क्योंकि नौकरी के नाम पर जो जमीन हड़प के रखा गया है वह उजागर हो जाएगा ।

NIHER

नीरज ने कहा कि  बिहार को जमीन सर्वे की आवश्यकता है। हमारे प्रदेश में  भूमि विवाद के कारण 69 प्रतिशत हत्याएं होती थी । सरकार ने इस दिशा में गंभीर पहल किया और थाना स्तर पर अंचलाधिकारी को बैठाकर भूमि विवाद के निपाटारे के लिए शिविर लगाया गया । इसके बाद सूबे में भूमि विवाद के कारण हो रही हत्याओं के आकड़े में गिरावट आयी। 

Nsmch

जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि जमीन सर्वे का काम पूरा हो जाने पर बिहार में अपराधिक घटनाओं के आंकड़े में कमी आएगी ।नीरज ने कहा कि बिहार में अपसी सौर्हद और भाइचारे कायम रखने के लिए जमीन सर्वे जरूरी है। 

 पिछले कई दिनों से बिहार में जमीन सर्वे काम करने के लिए कई अधिकारियों के घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो जाने के विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। इस पर प्रतिक्रिया  देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में अगर कोई भी अधिकारी भष्ट्राचार करते हुए पाया जाता है तो उसपर तुरंत कार्रवाइ होती है। अभी हाल ही में किसी कर्मचारी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ तो 24 घंटे के अंदर उस अधिकारी पर कार्रवाइ हुआ । 

रिपोर्ट- अभिजीत कुमार