बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PM मोदी ने US में इस इंडियन रैपर के लिए लगाए जय हनुमान का नारा, वायरल वीडियो में देखें नजारा

PM मोदी ने US में इस इंडियन रैपर के लिए लगाए जय हनुमान का नारा, वायरल वीडियो में देखें नजारा

Rapper HanuMankind Meet PM Modi In US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में रैपर हनुमैनकाइंड से मुलाकात की। मोदी एंड यूएस कार्यक्रम का आयोजन नासाउ कोलिज़ीयम में किया गया था। ये प्रोग्राम पीएम मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा का हिस्सा था। बता दें कि हनुमैनकाइंड, जिनका असली नाम सूरज चेरुकत है। उन्होंने अपने हाई एनर्जी वाले परफॉर्मंस से लोगों को पागल बना दिया। उनके प्रदर्शन के कई वीडियो ऑनलाइन शेयर किए गए हैं।

पीएम मोदी ने केरल में जन्मे रैपर का हाथ मिलाकर और गले लगाकर स्वागत किया और उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कलाकार को गले लगाने से पहले "जय हनुमान" का नारा भी लगाया। बिग डॉग्स, रश ऑवर, चंगेज और गो टू स्लीप जैसे ट्रैक के लिए जाने जाने वाले हनुमैनकाइंड तेजी से हिप-हॉप में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभर रहे हैं।

मोदी एंड यूएस कार्यक्रम में आर्टिस्ट ने स्टेज पर लगाई आग

मोदी एंड यूएस कार्यक्रम में हनुमैनकाइंड के अलावा आदित्य गढ़वी और संगीतकार देवी श्री प्रसाद सहित अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। अपने वायरल हिट खलासी के लिए जाने जाने वाले आदित्य ने 13,500 की भीड़ के सामने प्रदर्शन किया। ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज और वाल्टेयर वीरैया में अपने काम के लिए प्रसिद्ध देवी श्री प्रसाद को भी पीएम मोदी से मिलने का अवसर मिला।कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र 'पराई' का भी प्रदर्शन किया। इससे पहले, एक समूह ने नासाउ कोलिज़ीयम के बाहर, महाराष्ट्र की एक कलाबाजी कला, मल्लखंब का प्रदर्शन किया।

Editor's Picks