UP NEWS: राजधानी लखनऊ में आग का तांडव, 9 घंटे से धधक रही आग, आसपास के घरों को खाली कराया गया

UP NEWS: राजधानी लखनऊ में आग का तांडव, 9 घंटे से धधक रही आग,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में लाटूश रोड पर लगी आग अभी भी धधक रही है लाटूश रोड पर चार मंजिला बिल्डिंग में आज सुबह 10:00 बजे भीषण आग लग गई थी पिछले 9 घंटे से फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां बुझाने में जुटी है अभी तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू नहीं पा सकी है डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है सतर्कता को देखते हुए आसपास के करीब 500 मीटर दायरे में आने वाली सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है। जब आग लगी तो धुआं फैलने की वजह से लोगों का दम घुटने लगा इसे देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा दिया है गोदाम में पटाखे जैसी आवाज आ रही है मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि मकान की चौथी मंजिल पर आग लगी है आग पर लगभग काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं अधिक होने से काफी ज्यादा परेशानियां सामने आ रही है फिलहाल आग से किसी के घायल होने का झुलसने की कोई सूचना नहीं है गोदाम में कितने का सामान जला है अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है।


लाटूश रोड पर संजय इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है पास में ही चार मंजिला बिल्डिंग में उन्होंने गोदाम भी बना रखा था सुबह जब 10:00 बजे चौथी मंजिल पर तीन सेट के पास आज की लपटे और धुआं देखकर दमकल को सूचना दी गई आग इतनी भयंकर लगी हुई थी कि लाटूश रोड इलाके में धुआं भर गया इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जलने की गंध से लोगों का दम घुटने लगा फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मुंह पर मोटा कपड़ा बांधकर आग बुझाने में जुटे रहे।

Nsmch


आज जो है मकान की चौथी मंजिल पर लगी हुई थी इसलिए फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लैडर लेकर पहुंची मकान के चारों तरफ से फायर कर्मचारी ने पानी की बौछार डाली आज की लफ्ट अन्य घरों तक न फैले इसकी निगरानी भी की जा रही है लाटूश रोड इलाके की 100 से ज्यादा दुकानें बंद करा दी गई है ताकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी लाने में असुविधा न हो वही दुकान बंद कराए जाने से लोगों में कामकाज का भी प्रभाव हुआ है।