बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP NEWS: युवाओं और उद्यमियों के लिए वरदान साबित हो रहा है इन्टरनेशनल ट्रेड शो

UP NEWS: युवाओं और उद्यमियों के लिए वरदान साबित हो रहा है इन्टरनेशनल ट्रेड शो

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के  विभिन्न जनपदों में स्थापित  खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों  में से   उत्कृष्ट उत्पादों  का चयन करके   उनके स्टाल  इन्टरनेशनल ट्रेड शो, ग्रेटर नोएडा में लगवाये गये हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि  इस ट्रेड शो में लगाये गये स्टालों से उत्तर प्रदेश के खाद्य प्रसंस्कृत उत्पादों को  भी ग्लोबल पहचान मिलेगी।शो के तीसरे दिन आज स्टालों पर बहुत भीड़ रही ।युवाओं और उद्यमियों के लिए  इन्टरनेशनल ट्रेड शो वरदान साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरने का महत्वपूर्ण अवसर मिल रहा है।


यू०पी० इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उद्यमियों को आवंटित 58 स्टॉलों पर शहद, मिलेटस, बेकरी उत्पाद, नमकीन, अचार, जैम-जैली, फल, सब्जियाँ, कुक खाद्य पदार्थ, तेल, मसाले आदि के उत्पाद प्रदर्शित किये गये सभी स्टॉलों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का स्टॉल हॉल नं0-4 व 58 स्टॉल हाल नं0-12 में तथा एक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का लाउंज बनाया गया है।


निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण वी बी द्विवेदी ने बताया कि हॉल नं0-12 में आज लगभग 1350 लोगो द्वारा ने जानकारी हेतु भ्रमण किया गया। हॉल नं0-12 में आज श्री सुरेश कुमार खन्ना जी, कैबिनेट मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य तथा श्री राकेश सचान जी, कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग द्वारा द्वारा भ्रमण किया। इसके अतिरिक्त श्री जितेन्द गंगवार, (फरूखाबाद) द्वारा हाईटेक नर्सरी में पौध उत्पादन, श्री नवीन, (दिल्ली )द्वारा पॉली हाउस में सब्जी की खेती, श्री आशीष श्रीवास्तव, (लखनऊ )द्वारा पी०एम०एफ०एम०ई० व अन्य विभिन्न व्यक्तियों द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गयी तथा स्टॉलों का भ्रमण किया गया।


द्विवेदी ने बताया कि हॉल नं0-4 में लोगों की भीड़ रही। स्टॉल पर 12 लोगों द्वारा भ्रमण किया गया जिसमें मुख्य रूप से  तमिलनाडू से आये श्री लक्ष्मीपति जो आग्रेनिक फूड कलर का कार्य करते है, उनके द्वारा उ०प्र० में पॉलीहाउस लगाने की इच्छा जाहिर की गयी, जिसके सम्बन्ध में उन्हे उद्यान विभाग उ०प्र० में पॉलीहाउस लगाने हेतु सचालित योजना एकीकृत बागवानी मिशन योजना की जानकारी प्रदान की गयी। श्री कौशिक रावल, आर्गेनाइजर एस०एस०के० भारत ग्रुप ऑफ कम्पनी महाराष्ट्र को फूड प्रोसेसिंग योजना की जानकारी दी गयी, भविष्य में इनके द्वारा फ्लोर मिल लगाने की इच्छा जाहिर की गयी। 


एस०के अग्रवाल, नोएडा द्वारा पी०एम०एफ०एम०ई० योजना की जानकारी प्राप्त की गयी।मै० सोहा ओर्गेनिकस द्वारा वियतनाम तथा न्यूजीलैंड, मै० वी०एस० जी०ई०आई०ओ० द्वारा यूगांडा तथा वियतनाम, मै० फ्यूचर फिट द्वारा इजिप्ट, मलेशिया, इण्डोनेशिया, मै० सती द्वारा वियतनाम, इडियन आर्मी सप्लाई, मै० विदुर भूमि द्वारा कम्बोडिया, केन्या, न्यूजीलैंड, मै० अमृत एग्रो फूड द्वारा रूस, वियतनाम, सेनगल, न्यूजीलैंड, तंजानिया, अफ्रीका तथा मै० लवीन्स तृप्ति द्वारा न्यूजीलैंड, वियतनाम, केन्या में अपने उत्पाद एक्सपोर्ट करने हेतु सम्बन्धित देशों के प्रतिनिधियों से वार्ता की गयी है। योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी, बुलन्दशहर, उद्यान निरीक्षक, सहायक उद्यान निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य खाद्य एवं प्रसंस्करण, मेरठ मण्डल, मेरठ आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यालय लखनऊ से श्री अनिल कुमार विमल तथा एस.पी.एम.यू. टीम से श्री सैफुर रहमान, कु० नेहा, कु० शिखा आदि भी उपस्थित रहे।


Editor's Picks