Moradabad viral video: आजकल के जमाने में सोशल मीडिया लोगों के एक ऐसा जरिया हो गया, जिसकी मदद से कोई भी इंसान किसी भी घटना और हादसे को बैठे-बैठे एक पल में वीडियो के रूप में देख लेता है। इनमें से कुछ ऐसे क्लिप होते हैं, जो काफी सनसनीखेज होते हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्के में एक महिला भरी सभा में एक मौलाना पर चप्पलों की बारिश कर देती है।
वायरल वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh ने पोस्ट किया है। 27 सेकंड के क्लिप को अभी तक लगभग 50 हजार बार देखा जा चुका है। जिसमें देखकर साफ पता चल रहा है कि एक महिला गुस्से में लाल होकर भरी सभा के बीच में उठती है और खड़े होकर मौलाना को पीटने लग जाती है। घटना यूपी के मुरादाबाद का है। मौलाना पर आरोप है कि उसने महिला की बेटी के साथ छेड़खानी किया था। इसका पता चलने पर पंचायत बुलाई गई, जहां महिला ने अपना गुस्सा उतार दिया।
No-Context Kalesh b/w a Lady and a Man in Moradabad (Lady beats up an old man with a Slipper)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 29, 2024
pic.twitter.com/uLeBCFzkWk
झाड़-फूंक के बहाने मौलाना ने की छेड़खानी
जानकारी के मुताबिक, महिला के बेटी की तबीयत खराब हो जाती है। तभी पास के मौलाना कहते हैं कि लड़की पर भूत-प्रेत का साया है। इसकी झाड़-फूंक करनी पडे़गी। ऐसा सुन लड़की की मां डर जाती है। वो मौलाने के बहकावे में आकर लड़की को उसके पास ले जाती है। जहां बुर्जुग शख्स बेटी को बंद कमरे में ले जाता है। तभी महिला को लगता है कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत होता है। वो दरवाजा खोलकर जैसे ही अंदर का नजारा देखती है तो उसके होश उड़ जाते हैं। उसे दिखता है कि उसकी बेटी के कपड़े सही ढंग से नहीं है और वो बेहोश है। तब वो सब माजरा समझ जाती है और पंचायत बुला लेती है।