बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP Weather: यूपी के कई जिलों में आज होगी झमाझम बरसात, पूर्वांचल के कई जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather: यूपी के कई जिलों में आज होगी झमाझम बरसात, पूर्वांचल के कई जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चल रही है। राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई जनपदों में 24 घंटे से हल्की बारिश हो रही है वहीं मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आज यूपी के गोरखपुर, गोंडा, जौनपुर, बस्ती, समेत कई जनपदों में बिजली चमकने और भारी बारिश के साथ आंधी आने की संभावना जताई गई है जिसको देखते हैं मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटे से हो रही हल्की बूंदाबादी से किसानों को भी राहत मिली है खेतों में पानी की सख्त जरूरत थी हल्की बूंदाबांदी से अब खेत भी हरे-भरे हो जाएंगे। इसलिए चार-पांच दिनों से किसान परेशान थे खेत सूख चुके थे खेतों को पानी की सख्त जरूरत थी अब ऐसे में पूर्वांचल के कई जनपदों में आज बारिश की संभावना जताई गई है अगर तेज बारिश होती है तो किसानों को इससे राहत मिलेगी और उनकी फसल लहलहा उठाएंगे।

आईएमडी के मुताबिक, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सेंट कबीरनगर में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, आम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं लखनऊ,कानपुर, उन्नाव समेत 40 से अधिक जिलों मेंहल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने के आसार हैं।


गुरुवार को  सक्रिय मानसून के बीच राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली जिसके चलते तापमान में गिरावट महसूस की गई. वाराणसी में सर्वाधिक 32.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक यूपी में फिलहाल अगले दो दिन मानसून ऐसे ही सक्रिय रहेगा. अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती बीएचयू में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकॉर्ड किया गया.

Editor's Picks