Rishikesh DM Viral Video: देहरादून के जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल अपनी ईमानदारी और सक्रियता के कारण सोशल मीडिया पर काफी सराहे जा रहे हैं। हाल ही में उनका ऋषिकेश के एक सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह आम नागरिक की तरह मास्क पहनकर अस्पताल में पर्ची कटा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की खराब हालत देखी, जहां मरीज जमीन पर लेटे हुए थे, सफाई की स्थिति बेहद खराब थी, और प्रमुख अधीक्षक अनुपस्थित थे।
डीएम सविन बंसल ने स्थिति का जायजा लेते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने प्रमुख अधीक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए और उपस्थिति रजिस्टर को अपने कब्जे में लिया। इस कदम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
चेहरे पर मास्क लगाकर सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में पर्ची कटा रहा यह शख्स जिलाधिकारी सवीन बंसल है। प्राइवेट वाहन में पहुंचे। मौके पर प्रमुख अधिक्षक नहीं था (वेतन रोका)। मरीज जमीन पर लेटे थे। सफाई व्यवस्था बेहद खराब। डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में लिया। सख्त कार्रवाई के आदेश। pic.twitter.com/RO530hgsuG
— thehillnews.in (@thehill_news) October 4, 2024
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वायरल वीडियो पर अधिकांश यूजर्स डीएम बंसल की सक्रियता और उनके सरप्राइज विजिट के कदम को सराहा रहे हैं। लोग मानते हैं कि यदि सभी अधिकारी इसी तरह से काम करें तो सरकारी संस्थानों की स्थिति में बड़ा सुधार आ सकता है। कुछ यूजर्स का कहना है कि यदि अधिकारी भेष बदलकर और बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण करें, तो भ्रष्टाचार और अनियमितताएं काफी हद तक खत्म हो सकती हैं। डीएम बंसल के इस कदम से लोगों को उम्मीद है कि सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही बढ़ेगी। डीएम बंसल की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया कि सही दिशा में उठाए गए छोटे कदम भी व्यवस्था में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उनके इस सरप्राइज विजिट को लोग सोशल मीडिया पर सराहा रहे हैं।