LATEST NEWS

IED Blast : नक्सलियों का खतरनाक मंसूबा हुआ असफल, जंगल से सुरक्षाकर्मियों ने तीन आईईडी किए बरामद

नक्सलियों द्वारा लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाए जाने के हालिया मामलों के बीच रविवार को एक इसी किस्म की एक बड़ी घटना को नाकाम करने में सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने जंगल से तीन आईईडी बरामद किए हैं.

IED Blast
IED Blast - फोटो : news4nation

IED Blast :  नक्सलियों के एक खतरनाक मंसूबे को रविवार को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल से सुरक्षाकर्मियों ने तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए हैं। 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) ने कथित तौर पर आईईडी लगाए थे। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के जवानों ने नक्सल प्रभावित जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के लोवाबेरा गांव के पास जंगल में लगाए गए विस्फोटकों का पता लगाया। 


उन्होंने बताया कि पांच-पांच किलोग्राम वजनी आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। जिले के मुख्य कोल्हान क्षेत्र में मिसिर बेसरा समेत शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस पिछले कई महीनों से व्यापक तलाशी अभियान चला रही है। बेसरा के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम है।


मंगलवार को जिले के जराइकेला इलाके में माओवादियों द्वारा कथित तौर पर किए गए आईईडी विस्फोट में एक 7 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।


यह घटना तब हुई जब लड़की तिरिलपोसी गांव के पास जंगल में पत्ते तोड़ने और जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने गई थी। वह गलती से आईईडी पर पैर रख गई और विस्फोट हो गया।

Editor's Picks