Devghar : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान रविवार को देर शाम भगवान भोलेनाथ का दर्शन व उनकी पूजा-अर्चना के लिए देवघर पहुंची। मंदिर प्रांगण में पहुंचते हीं उन्हे पहले प्रशासनिक भवन ले जाया गया एवं वहां मौजूद पुरोहितों के द्वारा संकल्प कराया गया। इस दौरान अभिनेत्री ने मास्क लगा रखा था, ताकि लोग उन्हें पहचान न सके।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अभिनेत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर के गर्भगृह में दाखिल कराया गया। जहां उन्होनें पूजा-अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। अभिनेत्री को इतने गुप्त तरीके से मंदिर परिसर में लाया गया कि वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर, रमेश परिहस्त व अन्य लोग मौजूद थे।
आज है बाबा का तिलकोत्सव
आज वसंत पंचमी है। वैसे तो वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है। इसी दिन देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्दयनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव समारोह भी होता है।इस समारोह में शामिल होने के लिए भक्त मिथिलांचल से चलकर बड़ी संख्या में देवघर पहुंचते हैं।
आज से बाबा को लगेगा अबीर
इस अवसर पर ये सभी लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं और एक- दूसरे को अबीर-गूलाल लगा कर बाबा को तिलक चढ़ाते हैं। साथ हीं एक-दूसरे को बधाई देते हुए और शिवरात्री के दिन शिव विवाह में शामिल होने का संकल्प ल़ेकर वापस लौट जाते हैं। अब वसंत पंचमी से फाल्गुन पूर्णिमा तक हर दिन अबीर-गूलाल चढ़ाया जाएगा।
अभिषेक सुमन की रिपोर्ट