Jharkhand News: झारखंड में साइबर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन महिला सहित एक पुरुष को किया गया गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में साइबर पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। धनबाद के बैंक रोड थाना क्षेत्र से पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।

Jharkhand News: झारखंड में साइबर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट क
साइबर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश- फोटो : SOCIAL MEDIA

Dhanbad: झारखंड के धनबाद में साइबर पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड की दूसरी पत्नी भी इस काम में शामिल थी। सेक्स रैकेट के मुख्य आरोपी का नाम मनीष कुमार उर्फ मोंटी भइया है।

अश्लील चैट से जरिय ऐंठे जाते थे पैसे 

साइबर पुलिस के अनुसार इस घटना का मास्टरमाइंड मनीष पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहने वाला है। आरोपी एक कॉल सेंटर चलाता था। यहां व्हाट्सएप पर अश्लील चैट और सेक्स वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठे जाते थे। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर राजेंद्र मार्केट में छापेमारी की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल और 18 सिम कार्ड बरामद किए हैं। इनमें एक प्रतिबंधित प्लेटेड सिम भी शामिल है।


पत्नी रखती थी पैसे का हिसाब

पुलिस को जांच में पता चला है कि  इस धंधे में मनीष की दूसरी पत्नी की भी अहम भागेदारी है। वह मुख्य रुप से सिम उपलब्ध कराने तथा पैसों का हिसाब सहित इस गोरख धंधे में नई-नई लड़कियों को शामिल कराने का काम करती थी। मनीष की दूसरी पत्नी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Nsmch