Jharkhand News: किसी से शादी किसी से प्यार, युवक की अजीबोगरीब हरकत से पुलिस भी परेशान, जानिए क्या है मामला
Jharkhand News: धनबाद के टुंडी के एक युवक के हरकत से टुंडी पुलिस काफी परेशान है। युवक ने शादी तय होने के बाद भी दूसरी लड़की के घर में लाकर रखा और अब उससे शादी करने से इनकार कर दिया।..पढिए आगे

Dhanbad: धनबाद के टुंडी से एक अजीब मामला सामने आया है। मामला शादी तय हो जाने के बाद भी किसी दूसरी लड़की को घर में लाकर रखने और अब उससे शादी करने से इनकार करने का है। इस मामले को लेकर थाने में जमकर हंगामा हुआ।
शादी तय होने पर भी उठा लाया दूसरी लड़की
बताया जाता है कि टुंड़ी की रतनपुर पंचायत के कोकराद गांव निवासी 22 वर्षीय युवक की शादी धनबाद के भूली निवासी एक लड़की से तय हुई थी। इसी बीच पवन ने भूली की ही एक दूसरी लड़की से प्यार कर बैठा और अपने घर लाकर एक सप्ताह तक रखा।
शादी से किया इनकार
इस बात की जानकारी जब पूर्व में शादी तय हुई लड़की के स्वजनों को हुई तो वे लोग बुधवार को पवन के घर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।स्थिति को बिगड़ता देख पवन ने जिस लड़की को प्यार के झासे मे लेकर घर लाया था,उससे शादी करने से इनकार कर दिया।इस मामले में अब पवन का कहना है कि वह जिससे रिश्ता तय हुआ है, उसी से शादी करेगा।इसके बाद उसके घर में रहने वाली लड़की ने इस बात की जानकारी अपने स्वजनों को दी।
पुलिस तक पहुंचा मामला
इस बात की खबर मिलते ही लड़की के स्वजन लड़की के साथ थाने पहुंत गए और पवन के खिलाफ शादी की नीयत से लड़की को भगाकर लाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस तीनों पक्षों के लोगों को बुलाकर मामले का समाधान करने की कोशिश कर रही है।
अभिषेक- सुमन की रिपोर्ट